पब्लिश्ड 23:27 IST, December 20th 2023
Raj Kapoor की तस्वीरें, लॉबी कार्ड की ऑनलाइन नीलामी, लाखों में जा रहे फिल्मों के पोस्टर
दिवंगत एक्टर Raj Kapoor की पुरानी फिल्मों से जुड़ी यादगार वस्तुओं की एक ऑनलाइन निलामी में खरीदने के लिए बोली लगाने की होड़ देखने को मिली।
Auction Of Raj Kapoor Movie Posters: ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों के जमाने के मेगा स्टार राज कपूर ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में नाम कमाया। देश से लेकर विदेशों तक उनके फैंस है। राज कपूर के फैन बेस का ताजा उदाहरण हाल ही में हुए एक ऑनलाइन निलामी में देखने को मिला। इस निलामी में राज कपूर की पुरानी फिल्मों से जुड़ी यादगार वस्तुएं और फिल्म पोस्टर, लॉबी कार्ड और तस्वीरें खरीदने के लिए फैंस के बीच बोली लगाने की होड़ देखी गई।
स्टोरी में आगे ये पढ़ें...
- देश से लेकर विदेशों तक राज कपूर के फैंस
- राज कपूर की यादगार वस्तुओं की हुई निलामी
- ऑनलाइन निलामी में फैंस के बीच बोली लगाने की होड़
लाखों में बिकी राज कपूर की यादगार वस्तुएं
‘डेरिवाज एंड इव्स’ द्वारा आयोजित ऑनलाइन नीलामी ‘राज कपूर @100’ को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, विशेष रूप से 1950 की फिल्म ‘बावरा’ का दुर्लभ ‘हाफ-शीट पोस्टर’ 60,000 रुपये से 90,000 रुपये की अनुमानित सीमा के मुकाबले 5.82 लाख रुपये में बिका है। ऑनलाइन नीलामी घर ने बताया कि राज कपूर और निम्मी स्टारर फिल्म के हाथ से प्रिंटेड पहले पोस्टर को हासिल करने के लिए 48 बोलियां लगाई गईं।
यूक्रेनी रिलीज पोस्टर अब तक की सबसे ज्यादा कीमत में नीलाम
इसने बताया कि राज कपूर की 1970 में आई मशहूर फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ का यूक्रेन में जारी एक दुर्लभ पोस्टर खरीदने के लिए भी उत्साह देखा गया। यह पोस्टर 40,000 रुपये से 60,000 रुपये की अनुमानित सीमा के मुकाबले 1.56 लाख रुपये में बिका जोकि कपूर के वैश्विक प्रभाव और लोकप्रियता का प्रमाण है। सुपरहिट फिल्म ‘बॉबी’ (1973), जिसमें कपूर के बेटे ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया ने अभिनय किया था, का पोस्टर 1.6 लाख रुपये में बिकने से पहले इसके लिए जोरदार बोली लगी।
‘डेरिवाज एंड इव्स’ में ललित कला बाजार की विशेषज्ञ सिया गुप्ता ने कहा, ‘‘अपने सिनेमा के प्रति हमारे गहरे प्रेम के बावजूद, यूरोप और हॉलीवुड की सिनेमा संस्कृतियों की तुलना में यह भागीदारी अभी भी काफी कम है। उम्मीद है कि आने वाले महीनों और वर्षों में यह बदल जाएगा। ‘राज कपूर@100’ की नीलामी को मिली सफलता इस क्षेत्र में बढ़ती रुचि का एक स्पष्ट संकेत है।’’ कपूर की एक तस्वीर 31,360 रुपये की बोली पर बिकी, जिस पर 1950 में उन्होंने हस्ताक्षर किए थे।
इनपुट- पीटीआई
अपडेटेड 23:27 IST, December 20th 2023