sb.scorecardresearch

Published 17:26 IST, August 2nd 2024

राघव ने संसद में उठाया फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा ऐसा मुद्दा, गदगद हो गईं परिणीति, बोले- यू आर...

जब पायरेसी से जुड़ा ये सवाल सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा में पूछ रहे थे, तो सभापति जगदीप धनखड़ उनके मजे लेते नजर आए।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Raghav Chadha-Parineeti Chopra
राघव पर परिणीति ने लुटाया प्यार | Image: Instagram, X

Raghav Chadha-Parineeti Chopra News: संसद के बजट सत्र के दौरान AAP सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा एक ऐसा मुद्दा उठाया कि उनकी पत्नी और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा खुश हो गईं। वहीं, राज्यसभा के सभापति इस दौरान राघव के मजे लेते नजर आए।

राज्यसभा में सांसद राघव चड्ढा पायरेसी के मुद्दे पर अपनी राय रख रहे थे। उन्होंने पायरेसी को एक प्लेग कहते हुए बताया कि कैसे इससे फिल्म इंडस्ट्री को हर साल हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।

क्या कहा राघव चड्ढा ने...?

राघव चड्ढा ने कहा कि पाइरेसी एक प्लेग है, जो फिल्म इंडस्ट्री के साथ अब ओटीटी दुनिया में भी फैला हुआ है। पायरेसी की वजह से फिल्म इंडस्ट्री को सालाना 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन पायरेसी में 62% की वृद्धि देखी गई।

सांसद ने आगे कहा कि हमने एक साल पहले सिनेमैटोग्राफिक (संशोधन) विधेयक पारित किया था, लेकिन इसमें ऑनलाइन पायरेसी के खिलाफ ठोस तंत्र की कमी है। यह मुख्य रूप से मल्टीप्लेक्स में एंटी-कैम रिकॉर्डिंग पर केंद्रित है। जैसे-जैसे हम प्लेटफार्मों पर अधिक फिल्में प्रदर्शित होने के साथ डिजिटल होते जा रहे हैं। मैं सरकार से पूछना चाहूंगा कि OTT पर डिजिटल पायरेसी के मुद्दे को रोकने के लिए क्या किया जा रहा है और क्या सरकार के पास इसके लिए एक कानून लाने की कोई योजना है?

सभापति ने यूं लिए सांसद के मजे

जब पायरेसी से जुड़ा ये सवाल सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा में पूछ रहे थे, तो सभापति जगदीप धनखड़ उनके मजे लेते नजर आए। उन्होंने कहा कि वह फिल्म उद्योग के बारे में बहुत कुछ जानते हैं। उन्हें हाल ही में इसका अनुभव मिला है। सभापति की ये बातें सुन राघव भी मुस्कुराने लगते हैं।

परिणीति ने लुटाया पति पर प्यार

वहीं राघव चड्ढा के इस भाषण पर उनकी वाइफ और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का भी रिएक्शन आया है। एक्ट्रेस ने लिखा, "मैं इसके बारे में क्या कहूं? यू आर ए स्टार... इस महत्वपूर्ण मुद्दे को संसद में उठाने के लिए, माई लव।"

बता दें कि AAP नेता राघव चड्ढा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के संग बीते साल सितंबर महीने में सात फेरे लिए थे। दोनों ने उदयपुर में शादी रचाई। 

यह भी पढ़ें: वो मर्द है फिर... पेरिस ओलंपिक में ‘पुरुष’ मुक्केबाज ने तोड़ी लड़की की नाक तो कंगना का फूटा गुस्सा

Updated 17:26 IST, August 2nd 2024