sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:19 IST, December 4th 2024

प्रियंका ने पूरी की 'सिटाडेल 2' की शूटिंग, बोलीं- 'टीम की आभारी हूं'

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने ‘सिटाडेल 2’ की शूटिंग पूरी कर ली है। प्रियंका ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ एक पोस्ट शेयर कर ‘सिटाडेल 2’ टीम का आभार जताया।

Follow: Google News Icon
  • share
Priyanka Chopra
Priyanka Chopra | Image: IANS

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने ‘सिटाडेल 2’ की शूटिंग पूरी कर ली है। प्रियंका ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ एक पोस्ट शेयर कर ‘सिटाडेल 2’ टीम का आभार जताया। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा, “कुछ दिनों से मैं काफी उत्साहित और रोमांच में रही हूं। हमने ‘सिटाडेल सीजन 2’ की शूटिंग को पूरा कर लिया है! यह साल मेरे लिए बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहा है लेकिन इतने प्यार और समर्थन की वजह से कुछ आसान बन गया।“

प्रियंका शूटिंग पूरी कर काफी खुश हैं और इसका उन्होंने बड़े प्यारे अंदाज में इजहार किया। ये भी बताया कि उनके लिए ये छुट्टियों समान है और इसका आनंद उठाने के लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा, "मैं सीरीज के एक्टर्स, क्रू और खासकर मेरी टीम की बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मेरा साथ दिया। अब मैं छुट्टियों के मौसम में 'गोता लगाने' को तैयार हूं।“

'सिटाडेल' अमेजन प्राइम वीडियो की जासूसी थ्रिलर सीरीज का निर्माण डेविड वेइल ने किया है। सीरीज में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में हैं और उनके किरदार का नाम नादिया सिंह है। ‘देसी गर्ल’ के साथ ‘सिटाडेल 2’ में हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड मैडेन भी हैं। सीरीज में प्रियंका की एक्टिंग को दर्शकों से काफी सराहना मिली थी। सिटाडेल के सीजन 1 में प्रियंका चोपड़ा के साथ स्टेनली टुची, लेस्ली मैनविल, एश्ले कमिंग्स, रिचर्ड मैडेन, जोश एप्पेलबाम अहम रोल में हैं।

'देसी गर्ल' के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी झोली में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। ‘सिटाडेल 2’ के अलावा 'देसी गर्ल' के पास इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ और कार्ल अर्बन के साथ ‘द ब्लफ’ भी है। प्रियंका की झोली में फरहान अख्तर की अपकमिंग ‘जी ले जरा’ भी है, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी अहम भूमिकाओं में हैं।

ये भी पढ़ें- एकता कपूर पहुंची पुरी, भगवान जगन्नाथ के किए दर्शन

अपडेटेड 12:19 IST, December 4th 2024