sb.scorecardresearch

Published 14:33 IST, November 13th 2024

प्रियंका चोपड़ा ने चैटजीपीटी के साथ की रोमांटिक बात

भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास को चैटजीपीटी से बहुत प्यार है और उन्होंने इसका इजहार खुलेआम कर दिया है। इंस्टाग्राम पर एक 'रोमांटिक बातचीत' साझा की है।

Follow: Google News Icon
  • share
Priyanka Chopra
Priyanka Chopra | Image: IANS

भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास को चैटजीपीटी से बहुत प्यार है और उन्होंने इसका इजहार खुलेआम कर दिया है। इंस्टाग्राम पर एक 'रोमांटिक बातचीत' साझा की है। प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरीज सेक्शन में कई मीम्स शेयर किए। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान चैटजीपीटी पर गया। यह मीम 1989 में आई सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' के गाने 'मेरे रंग में रंगने वाली' से लिया गया था।

क्लिप में सुपरस्टार अपनी अभिनेत्री भाग्यश्री को प्यार से पकड़े हुए हैं और 'मेरे सवालों का... जवाब दो' लाइन गा रहे हैं। मीम के ऊपर 'आजकल मैं' लिखा था। वहीं सलमान पर 'मैं' टैग था और भाग्यश्री पर 'चैटजीपीटी'। प्रियंका ने इसे साझा करते हुए लिखा एकदम मेरे जैसा, गुड नाइट।

ग्लोबल स्टार अक्सर जिंदगी के खूबसूरत और जज्बाती लम्हों को शेयर करती हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पेट डॉग 'डायना' का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें वह डायना के साथ खेलती नजर आ रही है।

प्रियंका ने लिखा, "जब मैं काम से घर आती हूंं'' अभिनेत्री अक्सर अपने डॉग की मनमोहक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उन्होंने वीडियो में एरिक कारमेन का गाना "हंग्री आइज" भी जोड़ा। बता दें कि प्रियंका और उनके पति निक जोनास के पास तीन पेट डॉग्स हैं, जिनके नाम डायना, पांडा और जीनो है।

एक इंटरव्यू में, 'बेवॉच' अभिनेत्री ने डायना के साथ अपने खास रिश्‍ते के बारे में बात की थी। हालांकि वह अपने तीनों पालतू जानवरों से बेहद प्‍यार करती है, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि डायना उनके दिल में एक अलग जगह रखती हैं।

अपने रिश्ते के बारे में बताते हुए, प्रियंका ने बताया कि डायना पहली पप्पी थी जिसकी उन्होंने पूरी तरह से देखभाल की। ​​उन्होंने यह भी बताया कि डायना उनके जीवन में उस दौर में आई जब वो अमेरिका आई थीं और अपने पिता के निधन का शोक मना रही थीं। डायना न्यूयॉर्क में नॉर्थ शोर रेस्क्यू से हैं। प्रियंका के करियर पर एक नजर डाले तो वह अपकमिंग कॉमेडी फिल्म "हेड्स ऑफ़ स्टेट" में इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ दिखाई देंगी। वह कार्ल अर्बन संग "द ब्लफ" में एक समुद्री डाकू की भूमिका में दिखेंगी।

ये भी पढ़ें- 'ऐतराज 2' लेकर आ रहे सुभाष घई, किया ऐलान 'हम वापस आ रहे हैं' | Republic Bharat

Updated 14:33 IST, November 13th 2024