sb.scorecardresearch

Published 14:51 IST, December 10th 2024

प्रीति जिंटा का तीन साल पहले लगाया पौधा अब हुआ बड़ा, बोलीं- इसे बढ़ता देख खुशी हो रही

फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपनी खुशी का इजहार किया। ये खुशी उनको तीन साल पहले लगाए एक पौधे ने दी है।

Follow: Google News Icon
  • share
Preity Zinta
प्रीति जिंटा | Image: instagram

फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपनी खुशी का इजहार किया। ये खुशी उनको तीन साल पहले लगाए एक पौधे ने दी है। अभिनेत्री ने प्रकृति के प्रति अपना प्रेम जाहिर करते हुए कहा, “हमें प्रकृति को कुछ वापस करना चाहिए।“

‘कोई मिल गया’ अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर कैप्शन में लिखा, “मैंने यह हिमालयन देवदार का पौधा लगभग 3 साल पहले लगाया था। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बीच इसे बढ़ता देखकर बहुत खुशी हुई, क्योंकि यहां की सर्दी बढ़ गई और सफेद हो गई। ऐसे पल जीवन को सही मायने देते हैं और प्रकृति को कुछ वापस देने का महत्व भी बताते हैं।“

इसके साथ अभिनेत्री ने नेचर, हिमालयन देवदार, हिमाचली गर्व और टिंग लिखा।

प्रीति ने इंस्टाग्राम पर पौधे की पहले और बाद की तस्वीर पोस्ट की। पहली दो तस्वीरों में अभिनेत्री पौधे की देखभाल करती दिख रही हैं वहीं आखिरी तस्वीर में 30-40 मीटर तक देवदार बर्फ से ढका नजर आ रहा है।

बता दें, प्रीति जिंटा मूल रूप से हिमाचल प्रदेश की हैं। अभिनेत्री का जन्म शिमला में हुआ था।

अभिनेत्री सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और प्रशंसकों के साथ अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट साझा करती रहती हैं। “प्रकृति प्रेम” से पहले अभिनेत्री ने अपने बेटे और मां की तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें जय (प्रीति के बेटे का नाम) अपनी नानी के साथ रसोई में रोटी बनाते नजर आए थे।

फिल्म इंडस्ट्री को कई सफल फिल्में देने वाली अभिनेत्री के आगामी प्रोजेक्ट पर नजर डालें तो वह राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘लाहौर 1947’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म में प्रीति के साथ मुख्य भूमिका में सनी देओल हैं।

प्रीति का फिल्मी सफर शानदार रहा है। डिंपल गर्ल प्रीति ने 1998 में शाहरुख खान अभिनीत फिल्म “दिल से…” से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने बॉबी देओल के साथ “सोल्जर” में काम किया। 2000 की फिल्म “क्या कहना” में बिन ब्याही मां के किरदार ने इन्हें दमदार अभिनेत्री के तौर पर स्थापित किया।

ये भी पढ़ेंः Pushpa 2: दुनियाभर में कहर ढा रही अल्लू अर्जुन की फिल्म, आज 900 करोड़ के पार, टूटे कई रिकॉर्ड

Updated 14:51 IST, December 10th 2024