sb.scorecardresearch

Published 15:57 IST, November 17th 2024

'झूठी कहानी ज्यादा दिन नहीं चलती', विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट पर बोले PM मोदी

गोधरा कांड पर बनी विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की पीएम मोदी ने तारीफ की और कहा कि फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक नहीं चलता।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
pm modi on the sabarmati report
द साबरमती रिपोर्ट पर पीएम मोदी | Image: PTI, X

PM Modi on The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी और राशि खन्ना की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' इन दिनों खूब चर्चाओं में बनी हुई है। साल 2002 के गोधरा कांड पर बनी इस फिल्म में एक अलग पहलू को दिखाया गया है। इस फिल्म ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी ध्यान खींचा है।

पीएम मोदी ने विक्रांत मैसी की इस फिल्म की तारीफ करते हुए कहा है कि अब सच्चाई सबके सामने आ रही है।

'द साबरमती रिपोर्ट को लेकर पीएम मोदी ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट किया और लिखा, “बहुत बढ़िया कहा आपने। यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं।”

PM मोदी ने शेयर की ये पोस्ट

आलोक भट्ट नाम के शख्स ने 4 प्वाइंट्स के जरिए फिल्म को लेकर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा, "फिल्म के जरिए इतिहास की सबसे शर्मनाक घटनाओं में से एक की महत्वपूर्ण सच्चाई को सामने लाने की कोशिश काफी सराहनीय है। निर्माताओं ने इस मुद्दे को बहुत संवेदनशीलता और गरिमा के साथ संभाला।"

पोस्ट में आगे कहा गया, "एक बड़े मुद्दे पर, हम सभी के लिए यह आत्मनिरीक्षण करने के लिए भी है कि कैसे साबरमती एक्सप्रेस के यात्रियों को जलाए जाने की घटना को एक समूह ने राजनीतिक बारूदी सुरंग में बदल दिया गया, जिन्होंने इसे एक नेता की छवि को धूमिल करने के तौर पर देखा। उनके इकोसिस्टम ने अपने तुच्छ एजेंडे को संतुष्ट करने के लिए एक के बाद एक झूठ फैलाया।आखिरकार 59 निर्दोष पीड़ितों को खुद के लिए बोलने का मौका मिला। जैसा कहते हैं, सत्य की ही जीत होती है। यह फिल्म वास्तव में उन 59 निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए एक श्रद्धांजलि है जिन्हें हमने उस फरवरी की सुबह खो दिया था।"

विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में उनके साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने भी अहम किरदार निभाया है। वहीं इसका निर्देशन धीरज सरना ने किया है जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी एकता कपूर ने निभाई थी। फिल्म में 27 फरवरी 2002 का गोधरा कांड दिखाया गया है जिसमें विक्रांत ने एक पत्रकार का किरदार निभाया है। फिल्म को ‘आई ओपनर’ यानि आंखें खोल देने वाला बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: The Sabarmati Report Review: विक्रांत की फिल्म ने उड़ाए लोगों के होश, बोले- गोधरा कांड का ऐसा सच…

Updated 16:34 IST, November 17th 2024