अपडेटेड 6 October 2023 at 09:21 IST

परिणीति और राघव की शादी से सामने आए कुछ स्पेशल और कैंडिड मूमेंट्स, आपने देखे क्या?

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की ड्रीमी वेडिंग की और भी कई अनसीन फोटोज सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Follow : Google News Icon  
Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding pics

image- @thehouseontheclouds/Instagram
Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding pics image- @thehouseontheclouds/Instagram | Image: self

Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और AAP नेता राघव चड्ढा की शादी की तस्वीरें जैसे-जैसे सामने आ रही हैं, वैसे-वैसे फैंस का उत्साह और भी बढ़ रहा है। अब उदयपुर में हुई उनकी ड्रीमी वेडिंग की और भी कई अनसीन फोटोज सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

खबर में आगे पढ़ें-

  • परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की अनसीन फोटोज
  • मामा पवन सचदेवा ने इस तरह दूल्हे राजा को किया तैयार
  • परिणीति और राघव ने 24 सितंबर को उदयपुर में की थी शादी

(image- @thehouseontheclouds/Instagram)

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की अनसीन फोटोज

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के वेडिंग एल्बम से कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं जो किसी फेयरीटेल से कम नहीं लग रहीं। कपल और उनके घरवालों के कुछ कैंडिड मूमेंट्स कैमरे में कैद हो गए हैं जो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। House On The Clouds ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। 

Advertisement

परिणीति चोपड़ा ने अपने इस स्पेशल डे पर मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का लहंगा और ज्वेलरी पहनी थी। एक्ट्रेस ने बीज कलर का लहंगा पहना था और अपने दुपट्टे पर अपने पति राघव का नाम लिखवाया था। साथ ही, उनकी ड्रेस के साथ उनकी नानी का छल्ला भी जोड़ा गया था। वहीं, उनके कलीरे में उनकी और राघव की लव स्टोरी दिखाई गई थी।

मामा पवन सचदेवा ने इस तरह दूल्हे राजा को किया तैयार

वहीं, दूसरी ओर राघव ने अपने मामा पवन सचदेवा द्वारा डिजाइन की गई आइवरी शेरवानी पहनी थी जिसके साथ गोल्डन बॉर्डर वाला स्टोल था। एक फोटो में उनके मामा को अपने भांजे को तैयार करते भी देखा जा सकता है। वहीं दूसरी फोटो में दुल्हन के दोनों भाई शिवांग और सहज भी नजर आ रहे हैं जो अपनी बहन को दूल्हे राजा के पास ले जाते हैं। 

Advertisement

एक फोटो में दिख रहा है कि कैसे राघव अपनी दुल्हनिया का इंतजार कर रहे हैं जो सामने से आ रही हैं। बाद में दोनों ने वरमाला सेरेमनी के बाद हाथों में हाथ डाले कैमरे के लिए पोज दिया। 

ये भी पढ़ेंः Chopras Vs Chadhas: परिणीति की मां ने जड़े चौके-छक्के, राघव की टीम को गाइड करते दिखे हरभजन सिंह

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 October 2023 at 09:17 IST