Published 22:51 IST, January 10th 2024
'मैं अटल हूं' की शूटिंग से पहले क्यों घबरा रहे थे पंकज त्रिपाठी? अर्नब से बातचीत में बताई कहानी
Pankaj Tripathi Main Atal Hoon: रिपब्लिक से एक्सक्लूसिव बातचीत में पंकज त्रिपाठी ने शूटिंग से पहले की कहानी बताई।
Pankaj Tripathi Main Atal Hoon: फिल्म 'मैं अटल हूं' में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी ने रिपब्लिक से एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान उन्होंने फिल्म की शूटिंग से पहले की कहानी बताई। उन्होंने बताया कि शूटिंग से पहले उन्हें घबराहट हो रही थी और वो चिंता में पड़ गए थे। इसके कारण उन्हें एक्टिंग के लिए क्लास तक करनी पड़ी।
स्टोरी की खास बातें
- 'मैं अटल हूं' में पूर्व पीएम का किरदार निभा रहे त्रिपाठी
- रिपब्लिक से बातचीत में बताई शूटिंग से पहले की कहानी
- जानिए पंकज त्रिपाठी ने क्या-क्या कहा है
'मैं अटल हूं' में पूर्व पीएम का किरदार निभा रहे त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी ने रिपब्लिक से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें इस बात की चिंता थी कि क्या वो पूर्व पीएम का किरदार अच्छे से निभा पाएंगे या नहीं। उन्होंने कहा कि जब आप किसी बड़े शख्सियत का किरदार निभाते हो तो लोग आपको जज करते हैं। आप उनकी तरह दिख रहे हो या नहीं, उनकी तरह बोल रहे हो या नहीं। इससे भी ज्यादा आप उनके किरदार को अपनी एक्टिंग से परिभाषित कर पा रहे हो या नहीं। पंकज त्रिपाठी ने कहा कि इन सब चिंताओं की वजह से उन्होंने इसके लिए एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने का फैसला किया।
आपको बता दें कि 19 जनवरी को रिलीज होने वाली यह फिल्म जीवनी पर आधारित फिल्म है, जिसमें पूर्व प्रधान मंत्री के रूप में पंकज त्रिपाठी ने अभिनय किया है। यह 22 जनवरी को राम मंदिर अभिषेक समारोह से कुछ दिन पहले स्क्रीन पर आएगी। फिल्म अयोध्या राम जन्मभूमि आंदोलन, पोखरण परमाणु परीक्षण और भारत-पाकिस्तान संबंधों जैसी प्रमुख घटनाओं में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालती है।
वाजपेयी के जीवन के एक महत्वपूर्ण अध्याय पर साझा किए विचार
कवि-राजनेता की मूल चेतना को पकड़ने के अपने प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए पंकज त्रिपाठी ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन के एक महत्वपूर्ण अध्याय पर अपने विचार साझा किए, जिसने उन्हें गहराई से प्रेरित किया। त्रिपाठी ने जनसंघ के गठन और उसके अंततः जनता पार्टी में विलय की प्रेरक प्रकृति को रेखांकित किया। कई चुनौतियों और उतार-चढ़ाव से भरी वाजपेयी की यात्रा को स्वीकार करते हुए त्रिपाठी ने दिग्गज नेता के अटूट संकल्प की प्रशंसा भी की। पंकज त्रिपाठी ने कहा- 'विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के बावजूद वाजपेयी डटे रहे और अंततः एक ऐसी पार्टी की स्थापना की जो देश में सबसे बड़ी पार्टी बन गई।'
Updated 07:22 IST, January 11th 2024