sb.scorecardresearch

Published 13:55 IST, December 10th 2024

Pankaj Tripathi: बचपन की वो ख्वाहिश जो न हो सकी पूरी और पंकज बन गए एक्टर, क्या है ट्रैक्टर कनेक्शन?

Pankaj Tripathi: बिहार के गोपालगंज में जन्मे पंकज त्रिपाठी का बचपन का एक सपना पूरा नहीं हो पाया था लेकिन एक्टर को इस बात का मलाल नहीं है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Pankaj Tripathi
पंकज त्रिपाठी | Image: Netflix

Pankaj Tripathi: अपने टैलेंट के दम पर हिंदी सिनेमा में पहचान कमाने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो उनके एक पुराने इंटरव्यू का है जिसमें वो बता रहे हैं कि कैसे उनके घर में एक ट्रैक्टर ना आने पाने की वजह से उनकी जिंदगी बदल गई। इस किस्से के जरिए मिर्जापुर स्टार ने ये भी सिखाया कि जो होता है, अच्छे के लिए होता है।

पंकज त्रिपाठी का जिन्म बिहार के जिले गोपालगंज के एक किसान परिवार में हुआ था। वे बेलसंड गांव के रहने वाले हैं। उनके गांव में एक पक्की सड़क भी नहीं है। ऐसे में जब बिहार के इस गांव से निकलकर एक्टर ने एक्टिंग की दुनिया में दौलत और शोहरत हासिल की, तो ये छोटे गांव से आने वाले हर कलाकार के लिए एक प्रेरणा बन गई। 

पंकज त्रिपाठी का ट्रैक्टर से एक्टर बनने तक का सफर

स्त्री 2 स्टार से वीडियो में सवाल पूछा गया कि उनका बड़े होकर ट्रैक्टर खरीदने का सपना था, तो वो एक्टर कैसे और कब बन गए। इसके जवाब में पंकज त्रिपाठी ने कहा- ‘ट्रैक्टर नहीं खरीद पाया इसलिए एक्टर बन गया’।

उन्होंने आगे कहा- "अगर मैं ट्रैक्टर खरीद लेता या मेरे बाऊजी के पास इतने पैसे होते कि 10वीं तक ट्रैक्टर घर में आ जाता तो मैं ट्रैक्टर ही चलाता और खेती करता। तो कभी कभी जिंदगी में कोई चीज नहीं होती है तो उस वक्त मलाल होता है लेकिन बाद में लगता है कि अच्छा हुआ"। 

पंकज ने आगे अपने इंटरव्यू में बिहार के कवि नागार्जुन का भी जिक्र किया और कहा कि उनकी एक कविता है कि जो ना हो सके पूर्ण काम, उनको करता हूं मैं प्रणाम। 

पंकज त्रिपाठी ने एक्टिंग के लिए छोड़ा बिहार 

पंकज त्रिपाठी सालों पहले एक्टर बनने का सपना लेकर बिहार से दिल्ली आ गए थे और NSD में एडमिशन ले लिया। हालांकि, यहां भी उनके लिए राह आसान नहीं थी। जब उन्होंने देखा कि क्लास में सभी लोग इंग्लिश बोलते हैं तो पंकज के मन में एक्टिंग छोड़ने का ख्याल आया। फिर जब उनके अभिनय को सराहा गया, तब पंकज ने ठान ली कि वो बड़े अभिनेता बनकर रहेंगे।

पंकज को आज ‘मसान’, ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’, ‘गैंग ऑफ वासेपुर’, ‘मांझी द माउंटेन मैन’, ‘कागज’, ‘ओमजी 2’, ‘मिमी’, ‘मैं अटल हूं’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वो फिल्म ‘मिमी’ के लिए सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके हैं।

ये भी पढे़ंः Pushpa 2: दुनियाभर में कहर ढा रही अल्लू अर्जुन की फिल्म, आज 900 करोड़ के पार, टूटे कई रिकॉर्ड

Updated 13:55 IST, December 10th 2024