sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:51 IST, January 14th 2025

'पाताल लोक' फेम एक्टर जयदीप अहलावत के सिर से उठा पिता का साया, हरियाणा में होगा अंतिम संस्कार

Jaideep Ahlawat Father Death: जयदीप अहलावत के सिर से पिता का साया उठ गया है। उनके पिता दयानंद अहलावत का 14 जनवरी 2025 को निधन हो गया।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
File photo of Jaideep Ahlawat with father
जयदीप अहलावत के पिता का हुआ निधन | Image: X

Jaideep Ahlawat Father Death: बॉलीवुड के टैलेंटिड कलाकार जयदीप अहलावत के सिर से पिता का साया उठ गया है। उनके पिता दयानंद अहलावत का 14 जनवरी 2025 को निधन हो गया है। एक्टर अपनी आगामी वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ (Paatal Lok 2) के प्रमोशन में बिजी थे जब उन्हें ये दुखद खबर मिली। बताया जा रहा है कि उनके पिता की तबीयत बीते कुछ दिनों से खराब चल रही थी।

जयदीप अहलावत पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्हें जिंदगी के हर छोटे-बड़े फैसले पर हौसला देने वाले उनके पिता अब नहीं रहे। 

जयदीप अहलावत के पिता का हुआ निधन

अब महाराज फेम एक्टर जयदीप अहलावत की टीम ने उनके पिता के निधन की पुष्टि की है और एक बयान जारी करते हुए फैंस और मीडिया से प्राइवेसी की मांग की है।

बयान में लिखा है- “हमें जयदीप अहलावत के प्यारे पिता के निधन की खबर देते हुए बहुत दुख हो रहा है। वह परिवार और प्यार से घिरे अपने स्वर्गीय निवास के लिए चले गए। जयदीप और उनका परिवार इस मुश्किल समय में प्राइवेसी की मांग कर रहा है जब वे इतने बड़े नुकसान से जूझ रहे हैं। हम आपकी समझ और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देते हैं”।

दिल्ली एयरपोर्ट पर इस हालत में दिखे जयदीप अहलावत

इससे पहले मंगलवार को, जयदीप को दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा गया था जब वह अपने परिवार से मिलने के लिए मुंबई से आए थे। जयदीप के पिता का अंतिम संस्कार उनके गृहनगर हरियाणा में होगा।

आपको बता दें कि जयदीप अहलावत के पिता एक रिटायर्ड स्कूल टीचर थे। उन्होंने हमेशा अपने बेटे के एक्टर बनने के सपने को सपोर्ट किया था। जयदीप ने अक्सर अपने इंटरव्यू में अपने पिता के योगदान का जिक्र किया है। उन्होंने एक बार ये भी बताया था कि कैसे उनके पिता ने कहा था कि अगर वो एक्टिंग में सफल नहीं हुए तो खेती भी कर सकते हैं।

ये भी पढे़ंः Mahhi Vij को चाहिए थे 4-5 बच्चे, जय नहीं हुए तैयार, फिर 36 की उम्र में IVF के जरिए बनीं मां

अपडेटेड 22:51 IST, January 14th 2025