पब्लिश्ड 20:15 IST, December 21st 2024
Pushpa 2 OTT Release: पुष्पा 2 के लिए ओटीटी लवर्स को नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार! कब देख सकेंगे?
दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही Pushpa 2 को अगर आपने अभी तक नहीं देखा है, तो यब खबर आपके लिए ही है। जल्द ही ये फिल्म OTT पर रिलीज होने वाली है।
Pushpa 2 OTT Release Date: साल 2024 की शुरुआत में रिलीज हुई सुपरस्टार अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' इन दिनों दुनियाभर के सिनेमाघरों में छाई हुई है। देश ही नहीं बल्कि विदेश के बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म गदर काट रही है। भारी संख्या में लोगों की भीड़ इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर में पहुंच रही है। हालांकि अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो भीड़ या टाइम न होने की वजह से अभी तक 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) को देखने के लिए सिनेमाघरों में नहीं गए, बल्कि इसके ओटीटी (Pushpa 2 On OTT) पर आने के इंतजार में है। तो चलिए आपको बताते हैं कि Pushpa 2 The Rule ओटीटी पर कब रिलीज होगी?
हाल ही में Pushpa 2 The Rule को लेकर खबर आई थी कि यह फिल्म नए साल की शुरुआत यानी 9 जनवरी, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी, लेकिन इस बीच मेकर्स ने इस खबर को खारिज करते हुए मेकर्स ने अपडेट दिया है, जो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है, क्योंकि इसमें पुष्पा 2 के ओटीट रिलीज डेट के बारे में बताया गया है।
Pushpa 2 को ओटीटी पर देखने के लिए कितना इंतजार करना होगा?
निर्देशक सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2: द रूल इसी साल 5 दिसंबर, 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इस फिल्म ने महज 16 दिनों में ही कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हालांकि अभी भी इसकी आंधी थमी नहीं हैं। इसी बीच खबर आई थी कि पुष्पा 2 अगले साल 9 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। जिसका पुष्पा 2: द रूल के प्रोडक्शन हाउस, मैथरी मूवीज ने खंडन किया है और साथ ही बताया है कि इस फिल्म को ओटीट पर देखने के लिए अभी कितना इंतजार करना होगा।
ओटीटी पर कब रिलीज होगी पुष्पा 2? (When Pushpa 2 release on OTT?)
मैथरी मूवीज ने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि ये फिल्म 9 जनवरी को ओटीटी पर स्ट्रीम नहीं हो रही है। पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'पुष्पा 2: द रूल की ओटीटी रिलीज के बारे में अफवाहें चल रही हैं। इस हॉलिडे सीजन में सबसे बड़ी फिल्म #Pushpa2 का आनंद केवल बड़े पर्दे पर लें। यह 56 दिनों से पहले किसी भी ओटीटी पर नहीं आएगी! यह #WildFirePushpa केवल सिनेमाघरों में ही है।’
2024 में किस फिल्म को सबसे ज्यादा देखा गया? (Which movie viewed the most in 2024?)
बुकमायशो की साल के अंत की रिपोर्ट के मुताबिक 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को सबसे ज्यादा बार देखा गया है। इस मूवी को अब तक 10.8 लाख दर्शक देख चुके हैं, जिसके साथ ही यह 2024 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई।
पुष्पा 2 ने अब तक कितने की कमाई की? (How much Pushpa 2 earned so far?)
'पुष्पा 2: द रूल' साल 2021 में आई ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का नेक्सट पार्ट है, जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही है। फिल्म ने दुनियाभर में 1,500 करोड़ रुपये की कमाई करके कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल, कन्नड़, बांग्ला और मलयाली भाषाओं में रिलीज हुई।
अपडेटेड 20:15 IST, December 21st 2024