sb.scorecardresearch

Published 19:25 IST, November 4th 2024

'तुम्हें कैटरीना कैफ बना दूंगा, बदले में क्या मिलेगा?', जब लोगों ने उठाया नोरा का फायदा, छलका दर्द

Nora Fatehi ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में मैंने कई लोगों को बेवकूफों की तरह फॉलो किया है। कई लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने मुझसे सीधा फेवर मांगा।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Nora Fatehi
नोरा फतेही | Image: instagram

Nora Fatehi on Struggle Days: नोरा फतेही आज के समय में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना चेहरा बन चुकी हैं। अपनी डांस मूव्स और अदाओं से वो लोगों का दिल जीत लेती हैं। हालांकि यहां तक पहुंचने का नोरा का सफर उतना आसान नहीं था। इसके लिए उन्होंने कई समस्याओं का सामना किया। नोरा अपने स्ट्रगल के उन्हीं दिनों को याद करती नजर आईं।

एक इंटरव्यू में नोरा ने बताया कि कैसे इंडस्ट्री में काम दिलाने के नाम पर कुछ लोग उनका फायदा उठाने की फिराक में रहते थे। उन्हें यह तक भरोसा दिया जाता था कि मैं तुम्हें अगली कैटरीना कैफ बना दूंगा, लेकिन इसके बदले मुझे क्या मिलेगा...?

‘कोई किसी के लिए कुछ फ्री में नहीं करता’

मेलबर्न में राजीव मसंद संग इंटरव्यू में नोरा ने अपने स्ट्रगलिंग के दिनों से जुड़े कुछ किस्से बताए। उन्होंने बताया कि मैं जब कनाडा से मुंबई आई थीं तब मैं सिर्फ 22 साल की थीं। आज के समय में कोई भी मेरे पास कुछ काम लाता है, तो मैं पूछती हूं कि तुम मुझे ये क्यों ऑफर कर रहे हो? तुम्हें मुझसे क्या चाहिए?

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि इस दौर में कोई भी किसी के लिए कुछ फ्री में नहीं करता, लेकिन तब ऐसा नहीं था। स्ट्रगल के दिनों में मैं ऐसा मानती थीं कि अगर कोई आया है तो भगवान ने उसे मेरे लिए भेजा है। करियर के शुरुआती दिनों में मैंने कई लोगों को बेवकूफों की तरह फॉलो किया है। कई लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने मुझसे सीधा फेवर मांगा।

‘बेवकूफों की तरह मैं लोगों के पीछे भागती थीं’

उन्होंने आगे कहा कि मैं जब इस इंडस्ट्री में नई थी। एक तरह से मेरी भी मजबूरी थीं, इन लोगों के आगे पीछे घूमना। नोरा ने बताया कि इस दौरान एक फिल्ममेकर ने तो यह तक कह दिया था कि मैं तुमको बॉलीवुड की अगली कटरीना बना दूंगा, लेकिन इसके बदले मुझे क्या मिलेगा?

नोरा ने कहा कि अपने करियर के शुरुआती दौर के समय से उन्हें कई सीख मिली। उन्होंने कहा कि तब मैं पूरी तरह से मेंटली डिस्टर्ब हो गई थीं और इसके बाद उन्हें थेरेपी का भी सहारा लेना पड़ा।

वर्क फ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही पिछली बार 'मडगांव एक्सप्रेस' फिल्म में लीड रोल निभाती नजर आई थीं। फिलहाल वह डांसिंग डैड नाम की एक फिल्म का हिस्सा है। इसके अलावा नोरा तेलुगू फिल्म मटका में भी नजर आएंगी। 

यह भी पढ़ें: मेरे पिता को अजीब दवा खिलाई, मारने की धमकी दी... Rupali Ganguly पर सौतेली बेटी के सनसनीखेज आरोप 

Updated 19:25 IST, November 4th 2024