पब्लिश्ड 14:56 IST, January 23rd 2025
'देखो इंजॉय करो, अच्छा समय बार-बार नहीं आता...', Nimrat Kaur ने बताया 'लंचबॉक्स' के सेट पर क्या हुआ था?
Nimrat Kaur: बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर ने गुरुवार को रिपब्लिक टीवी के इंडिया वुमन समिट में शिरकत की जहां उन्होंने अपनी आइकॉनिक फिल्म 'लंचबॉक्स' पर बात की।
Nimrat Kaur: बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर ने गुरुवार को रिपब्लिक टीवी के इंडिया वुमन समिट में अपने फिल्मी करियर को लेकर बात की। उन्हें रितेश बत्रा की फिल्म ‘लंचबॉक्स’ के लिए जाना जाता है जिसमें उन्होंने लेट एक्टर इरफान खान के साथ काम किया था।
निमरत कौर ने इस समिट के दौरान हिंदी सिनेमा में महिलाओं के योगदान, शादी के बाद हीरोइन के करियर और नेपोटिज्म जैसे मुद्दों पर भी अपनी बात रखी।
निमरत कौर ने ‘लंचबॉक्स’ के सेट पर क्या सीखा?
‘लंचबॉक्स’ 2013 में रिलीज हुई थी जिसकी आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह है। फिल्म में निमरत और इरफान के साथ साथ नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी अहम किरदार में नजर आए थे। कौर ने फिल्म के सेट से एक किस्सा सुनाया जब वो काफी परेशान थीं। तब इरफान ने उनसे कुछ ऐसा कहा जो एक्ट्रेस कभी नहीं भूल पाएंगी।
निमरत ने बताया कि एक दिन वो सेट पर रो रही थीं जब इरफान उनके पास आए और उनसे कहा कि इंडस्ट्री में उनका अच्छा समय आ गया है। उन्होंने एक्ट्रेस को सबकुछ भुलाकर इस समय को एंजॉय करने के लिए कहा और सलाह दी कि भविष्य की चिंता छोड़ दें।
जब निमरत ने शादीशुदा एक्ट्रेस के करियर को लेकर की बात
निमरत कौर से समिट में पूछा गया कि कैसे पहले बॉलीवुड में शादी के बाद हीरोइन का करियर लगभग खत्म हो जाता था लेकिन अब समय बदल गया है। करीना कपूर, आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेस के उदाहरण दिए गए।
दसवी फेम कौर ने कहा कि यंग लड़कियों को ऐसे रोल मॉडल को देखना चाहिए और इसने सीखना चाहिए कि कैसे ये लोग भी शर्माते नहीं हैं और अच्छा काम कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वो भी अपने बचपन से रोल मॉडल से प्रेरणा लेती आ रही हैं। वो कलाकारों के कोट बुकमार्क करती थीं। उनसे जीने का सबक सीखती थीं।
निमरत ने कहा कि जिंदगी बहुत छोटी होती है। ऐसे में लोगों की परवाह किए बिना अपनी जिंदगी जीनी चाहिए क्योंकि बाद में आपको यही आता है कि आप कैसे रहे और अपनी जवानी कैसे गुजारी। आपने कैसा काम किया और समाज को क्या दिया।
ये भी पढे़ंः शादी के बाद हीरोइन इंडस्ट्री में नहीं चलती, करीना-आलिया ने इसे झूठ साबित किया? Nimrat Kaur का जवाब- ये सब सोसाइटी
अपडेटेड 14:57 IST, January 23rd 2025