sb.scorecardresearch

Published 14:30 IST, October 29th 2024

निमरत कौर को बेजुबानों से है बेशुमार प्यार, ग्रीन दिवाली मनाने की फैंस से लगाई गुहार

मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स को ‘धनतेरस’ की शुभकामनाएं दी। एक खास अपील के साथ कहा, बेजुबान जानवरों की खातिर ‘पटाखा मुक्त दिवाली’ मनाएं।

Follow: Google News Icon
  • share
Who is Nimrat Kaur
निमरत कौर | Image: X

मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स को ‘धनतेरस’ की शुभकामनाएं दी। एक खास अपील के साथ कहा, बेजुबान जानवरों की खातिर ‘पटाखा मुक्त दिवाली’ मनाएं।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने दो बेजुबान साथियों संग तस्वीर पोस्ट की। ये दो बिल्लियां हैं। निमरत ट्रेडिशनल वियर में बिल्लियों संग पोज दे रही हैं।

इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “अगर आप अपने प्यारे दोस्तों से करते हैं प्यार… तो इस दिवाली पटाखा से प्लीज करें इनकार। और इसी बात पर हमारी तरफ से आपको हैप्पी धनतेरस यार।”

उन्होंने आगे कहा, "ये फन की बात नहीं है। कुत्ते और बिल्लियां हम इंसानों से 3 से 4 गुना ज्यादा तेज सुन सकते हैं। मजेदार तथ्य यह है कि इस फोटोशूट के दौरान किसी भी इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इसके बाद उन्होंने हैप्पी धनतेरस, हैप्पी दीपावली और पटाखा मुक्त दीपावली जैसे हैश टैग का इस्तेमाल किया।

बता दें कि 25 अक्टूबर को अभिनेत्री ने श्रीगंगानगर में अपने पिता मेजर भूपेंद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया था। यह कार्यक्रम उनके पिता की 72वीं जयंती पर आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में उन्होंने बताया था कि कैसे उनके पिता ने उनका पालन-पोषण “एक बेटे की तरह” किया, तथा लिंग के आधार पर कोई भेदभाव किए बिना उनमें शक्ति, हर स्थिति में दृढ़ बने रहने की सीख दी और स्वतंत्रता के मूल्यों से परिचित कराया।

निमरत ने बताया था, "मेरे पिता की याद में एक स्मारक बनाना एक सपना था जो हम सभी ने एक परिवार के रूप में बहुत लंबे समय से देखा था और पिछले एक साल से मैं व्यक्तिगत रूप से अधिकारियों और सेना की मदद से इस पर काम कर रही हूं। यहीं उनका जन्म हुआ था, ये उनका पैतृक गांव है, इसलिए एक परिवार के रूप में हमें लगता है कि हमारा सपना आखिरकार सच हो रहा है।"

ये भी पढ़ेंः शादी से पहले ही इस मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने जता दी थी मां बनने की इच्छा! कारण कर देगा हैरान

Updated 14:30 IST, October 29th 2024