sb.scorecardresearch

Published 18:02 IST, April 3rd 2024

बिजी शेड्यूल के बीच कैसे पर्सनल लाइफ को टाइम देंगी नेहा धूपिया? एक्ट्रेस ने बताया

नेहा धूपिया ने बताया कि मैं वर्तमान में चार प्रोजेक्‍ट पर काम कर रही हूं। 'नो फिल्टर नेहा' के अलावा मेरे पास एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय फिल्‍म भी है।

Edited by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Neha Dhupia
एक्ट्रेस नेहा धूपिया | Image: Instagram

Actress Neha Dhupia: एक्‍ट्रेस नेहा धूपिया इन दिनों कई प्रोजेक्‍ट पर काम कर रही हैं। उन्‍होंने कहा कि वह इतने बिजी शेड्यूल के बाद भी एक मां, अभिनेत्री, दोस्त और साथी के रूप में समय निकालने की कोशिश करेंगी।

नेहा ने अभी-अभी 'नो फिल्टर नेहा' किया है। एक्‍ट्रेस के पास विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के साथ 'थेरेपी शेरेपी' के अलावा ओटीटी शो 'बैड न्यूज' और 'ब्लू 52' नामक एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म है।

नेहा ने आईएएनएस से कहा, ''मैं वर्तमान में चार प्रोजेक्‍ट पर काम कर रही हूं। 'नो फिल्टर नेहा' के अलावा मेरे पास एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय फिल्‍म भी है। मुझे लगता है कि इस साल मेरे पास बहुत काम है। पिछले साल भी मैंने काफी कुछ किया था।''

वह इस बात से सहमत हैं कि व्यस्त कार्यक्रम का कार्य-जीवन संतुलन पर प्रभाव पड़ सकता है।

नेहा ने कहा: “यह मेरे लिए एक व्यस्त दौड़ रही है और मुझे ऐसा लगता है कि कभी-कभी काम से जीवन थोड़ा असंतुलित हो जाता है।''

उन्होंने आगे कहा, मैं अपने काम के चलते एक मां, एक पेशेवर, एक अभिनेत्री, निर्माता, होस्ट, एक दोस्त और एक साथी के रूप में दूर नहीं जा रही हूं। मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि मुझे हर चीज करने के लिए समय मिले, जिसमें मैं खुशी ढूंढती हूं।''

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर ने खरीदी नई कार, मुंबई की सड़कों पर दौड़ाते दिखे एक्टर; कीमत होश उड़ा देंगी

Updated 18:02 IST, April 3rd 2024