sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:25 IST, January 1st 2025

नीतू सिंह ने परिवार संग मनाया नया साल, रणबीर की गोद में मुंह छिपाती दिखीं राहा

वरिष्ठ अदाकारा नीतू सिंह कपूर ने अपने परिवार संग मिलकर नए साल का स्वागत किया। कैमरे में कैद उन पलों को अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों से शेयर किया। इस जश्न का हिस्सा उनकी समधन सोनी राजदान, स्टार कपल रणबीर-आलिया, बेटी रिद्धिमा अपने पति और बेटी बने।

Follow: Google News Icon
  • share
Kapoor Family New Year Celebration
Kapoor Family New Year Celebration | Image: IANS

वरिष्ठ अदाकारा नीतू सिंह कपूर ने अपने परिवार संग मिलकर नए साल का स्वागत किया। कैमरे में कैद उन पलों को अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों से शेयर किया। इस जश्न का हिस्सा उनकी समधन सोनी राजदान, स्टार कपल रणबीर-आलिया, बेटी रिद्धिमा अपने पति और बेटी बने।

नीतू ने इन चार तस्वीरों की श्रृंखला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साझा की। इन्हें देख कर एहसास हो रहा है कि ड्रेस कोड ब्लैक है। सभी ने काले रंग का आउटफिट पहन रखा है। हालांकि समधन चीट कर गई हैं। वो रेड कलर की ड्रेस में है उन्होंने अपनी नातिन और नीतू की पोती राहा से ट्विनिंग की है। सोनी रेड ब्लिंगी ड्रेस में दिखीं। एक गार्डन एरिया में फ्लोर सीटिंग के साथ नए साल का जश्न मनाते परिवार दिखा।

राहा पापा की गोद में हैं और उन्होंने लाल रंग की फ्रॉक पहन रखी है। देर रात पोस्ट की गई तस्वीर में राहा कैमरे की ओर नहीं देख रही हैं। पूरा परिवार एक फ्रेम में क्लिक हुआ है। नीतू जो अक्सर अपने वन लाइनर्स से सबकी तारीफ बटोरती हैं ने बेहद सादा से कैप्शन दिया है। लिखा है- हैप्पी न्यू ईयर 2025 (नया साल मुबारक)।

पहली तस्वीर में नीतू सिंह के दामाद भरत साहनी, बेटी रिद्धिमा, नीतू सिंह, रणबीर, आलिया, सोनी और नातिन साथ हैं। इसकी अगली तस्वीर में तीन जेनेरेशन साथ दिख रही है। मतलब नातिन, बेटी और नानी एक फ्रेम में। तीसरी सेल्फी है जो रणबीर ने ली है और इसमें नीतू सिंह के दोनों बच्चे और नातिन हैं। सबसे आखिरी में रणबीर और मां साथ हैं।

उनके कई प्रशंसक नन्ही राहा को लाल और सफेद रंग की फ्रॉक में देखकर खुश हुए और लिखा, ‘नया साल मुबारक हो, मेरे पसंदीदा रणबीर कपूर और प्यारा परिवार, खास तौर पर राहा।’ राहा को नेटिजन्स काफी पसंद करते हैं। हाल ही में उन्हें पैपराजी ने क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए जाती राहा को क्लिक किया था। वो फोटोग्राफर्स को फ्लाइंग किस और मेरी क्रिसमस कहती दिखी थीं।

ये भी पढ़ें- Varun Dhawan ने क्रिसमस पर फैंस को दिया प्यारा सरप्राइज, पहली बार दिखाई बेटी लारा की झलक

अपडेटेड 13:25 IST, January 1st 2025