sb.scorecardresearch

Published 06:34 IST, October 24th 2024

Nawazuddin Siddiqui ने खराब की महाराष्ट्र पुलिस की छवि? भड़क उठा हिंदू संगठन, जानिए पूरा मामला

Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर एक ऐड के जरिए 'महाराष्ट्र पुलिस की छवि धूमिल' करने का आरोप लगा है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Nawazuddin Siddiqui
नवाजुद्दीन सिद्दीकी | Image: Instagram/Nawazuddin Siddiqui

Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक ऐड को लेकर मुश्किलों में फंस गए हैं। एक मीडिया आउटलेट के अनुसार, हिंदू जनजागृति समिति (Hindu Janjagruti Samiti) ने मुंबई पुलिस को चिट्ठी लिखकर एक्टर के खिलाफ एक्शन लेने का आग्रह किया और कहा कि कैसे उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस की वर्दी पहनकर एक ऐप को प्रमोट किया है।

इतना ही नहीं, हिंदू जनजागृति समिति ने अपनी चिट्ठी में बिग कैश पोकर (Big Cash Poker) के मालिक अंकुर सिंह पर भी मामला दर्ज करने को कहा है। 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी वाले ऐड की आलोचना 

आपको बता दें कि इस विवादित विज्ञापन में नवाजुद्दीन को पुलिस की वर्दी में गेमिंग एप्लिकेशन बिग कैश पोकर का प्रचार करते देखा जा सकता है। हिंदू जनजागृति समिति सहित कई लोगों को यह पसंद नहीं आया, जिन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि ऐड में "पुलिस को बदनाम किया" गया है जिसके खिलाफ कड़े से कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विज्ञापन "कानून प्रवर्तन के लिए हानिकारक और अपमानजनक" है।

नवाजुद्दीन के खिलाफ पत्र में क्या लिखा है?

सुराज्य अभियान के महाराष्ट्र राज्य समन्वयक अभिषेक मुरुकाटे ने एक पत्र लिखा और महाराष्ट्र सिविल सेवा (अनुशासन और अपील) नियम 1979 और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 के तहत एक्शन लेने की मांग की। पत्र में महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी मामले का संज्ञान लेने को कहा गया है। 

पत्र में लिखा है कि कैसे यही पुलिस विभाग ऐसे लोगों के खिलाफ मामले दर्ज करता है और जुआरियों को गिरफ्तार करता है। हिंदू जनजागृति समिति के 'सुराज्य अभियान' ने इसकी कड़ी निंदा की और कहा कि ऐड महाराष्ट्र पुलिस की छवि को धूमिल करता है। उन्होंने कहा कि इसे नजरअंदाज किया गया तो पुलिस की वर्दी का यूज करते हुए ऐसे और भी गैरकानूनी और अनैतिक विज्ञापन आ सकते हैं।

‘महाराष्ट्र पुलिस ने क्यों एक्शन नहीं लिया’

पत्र में आगे लिखा है कि “महाराष्ट्र पुलिस कड़ी मेहनत से ट्रेनिंग करते हैं लेकिन इस ऐड में दिखाया गया है कि कैसे ऑनलाइन जुआ उन्हें स्किल देता है। यह निराशाजनक है कि किसी भी पुलिस अधिकारी ने इस ऐप के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है और दूसरों को शिकायत दर्ज करानी पड़ रही है”। 

ये भी पढ़ेंः लाल जोड़े में जब शादी के मंडप में पहुंचीं ये मशहूर टीवी एक्ट्रेस, दूल्हे ने सबके सामने कर दिया Kiss

Updated 06:34 IST, October 24th 2024