अपडेटेड 14 October 2021 at 00:13 IST

Navratri 2021: मौनी रॉय, काजोल और तनीषा मुखर्जी हुईं दुर्गा पूजा समिति में शामिल, देखें खास तस्वीरें

महाअष्टमी के अवसर पर बुधवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल, मॉनी रॉय और तनीषा मुखर्जी संग कई एक्ट्रेस पूजा पंडाल में स्पॉट हुईं, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Follow : Google News Icon  
Image: Varinder Chawla
Image: Varinder Chawla | Image: self

नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि उत्सव (Navratri) में सभी फेस्टिव मूड (Festive mood) में नजर आ रहे हैं। इस दौरान बॉलीवुड भी त्योहारों के रंग में रंगा हुआ है। बता दें नवरात्रि के दौरान महाअष्टमी के अवसर पर आम लोगों के साथ-साथ कई सेलिब्रिटीज भी पूजा पंडाल में शामिल हुए और मां दुर्गा की पूजा की। इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल(Kajol) , मॉनी रॉय( Mouni Roy) और तनीषा मुखर्जी(Tanisha Mukherji) संग कई मशहुर हस्ती पूजा पंडाल में स्पॉट हुए हैं, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को वरिंद्र चावला ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसे देख फैंस लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं। सेलिब्रिटी की इन तस्वीरों को कइयों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल बुधवार को अपने बेटे युग देवगन के साथ दुर्गा पूजा समारोह के लिए पहुंचीं। वह नीले रंग की ट्रेडिशनल साड़ी पहनी थी, जबकि युग ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहना दिखा।

kajol

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी भी अपनी मां तनुजा के साथ मुंबई के पंडाल में नजर आईं। तनीषा ने पिंक कलर की साड़ी के साथ गोल्डन वेस्ट बेल्ट पहनी हुई नजर आईं। पंडाल में कई बार एक्ट्रेस अपने फैमिली और फ्रेंड्स से मिल कर गले भी मिले और बातें करते भी दिखें ।

Advertisement
Tanisha

मेड इन चाइना फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय को नॉर्थ मुंबई में दुर्गा पूजा समारोह में पहुंची। इस दौरान उन्होंने एक ऑफ-व्हाइट साड़ी पहनी दिखीं, जिसके साथ खूबसूरत ज्वेलरी को भी कैरी किया। मौनी रॉय की खूबसूरत लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। इस दौरान जैसे ही जैसे वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंची उन्होंने प्यारी सी स्माइल दे कर पोज भी दिया।

mouni roy

नवरात्रि के अवसर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस न सिर्फ पूजा पंडाल में शामिल हो रही हैं बल्कि इस त्योहारों को पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में माधुरी दीक्षित, कटरीना कैफ, विद्या बालन, कंगना रनौत जैसे कई एक्ट्रेस ने नवरात्रि की देवी के दिन के अनुसार उसी रंग की ड्रेस पहनी हुई नजर आईँ, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ रहा। इस दौरान उन्होंने ब्लू और ऑरेंज कलर की ट्रेडिशनल ड्रेस पहन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- KBC 13: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के साथ अमिताभ बच्चन ने 'शोले' की यादों को किया ताजा, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा ने शेयर की वामिका से साथ क्यूट सी फोटो, दुर्गा अष्टमी पर बेटी के लिए लिखा खूबसूरत नोट

Published By : Ashwani Rai

पब्लिश्ड 14 October 2021 at 00:11 IST