sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:02 IST, July 20th 2024

सर्बिया में नताशा को सता रही हार्दिक की याद? शेयर किया बेटे का वीडियो, ऐसे बीत रहे दिन

Natasa Stankovic: हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक अपने देश सर्बिया चली गई हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Hardik Pandya Natasa Divorce
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक | Image: ANI

Natasa Stankovic: हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक वापस अपने देश सर्बिया चली गई हैं। वह अपने बेटे अगस्त्य को लेकर गई हैं। अपने मायके जाने के बाद नताशा और हार्दिक ने सोशल मीडिया के जरिए अपने तलाक का ऐलान कर दिया। अब नताशा लगातार अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए अपने दिन का अपडेट शेयर कर रही हैं।

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने 2020 में शादी की थी और उसी साल उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ था। हालांकि, शादी के चार साल बाद कपल ने अलग होने का फैसला कर लिया है।

हार्दिक पांड्या से अलग होकर क्या कर रहीं नताशा?

नताशा लगातार सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बता रही हैं कि वह अपने घर जाकर क्या कर रही हैं। उन्होंने अपने बेटे की एक वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है जिसमें वह बॉल लिए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देख समझा जा सकता है कि जूनियर पांड्या अपने पिता को कितना मिस कर रहे हैं।

वहीं नताशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक और फोटो शेयर की है जिसमें वह 11 किलो का तरबूज उठाए दिख रही हैं। सर्बियाई मॉडल अपने घर में भी वर्कआउट करना नहीं छोड़ रही हैं। वह कभी जिम करती नजर आती हैं तो कभी साइकिल चलाती दिख जाती हैं। कुल मिलाके, अपने घर जाकर नताशा नेचर को जमकर एंजॉय कर रही हैं।

नताशा स्टेनकोविक का करियर

आपको बता दें कि नताशा 17 की उम्र से मॉडलिंग कर रही हैं और 2012 में बॉलीवुड में करियर बनाने मुंबई आ गई थीं। 2013 में वह फिल्म 'सत्याग्रह' में दिखाई दीं। वह 'बिग बॉस 8' और 'नच बलिए 9' जैसे शो में भी हिस्सा ले चुकी हैं। नताशा को सबसे ज्यादा फेम बादशाह के सॉन्ग 'डीजे वाले बाबू' और फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' के सॉन्ग ‘महबूबा’ से मिला था। फिल्में और एल्बम के अलावा नताशा एक मॉडल और डांसर भी हैं। वह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के रूप में भी नोट छाप रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 20 करोड़ रुपए है। 

ये भी पढ़ेंः हार्दिक पांड्या से 5 गुना कम है नताशा की प्रॉपर्टी! बिना फिल्मों के कैसे कर रहीं करोड़ों की कमाई?

अपडेटेड 08:02 IST, July 20th 2024