sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:32 IST, November 27th 2024

Article 370 को लेकर Yami Gautam ने कह दी इतनी बड़ी बात, जानिए क्यों कहा- 'जोखिम लेना जरूरी'

Goa में आयोजित IFFI 2024 में पहुंची Yami Gautam ने अपनी फिल्मों के बारे में बात करते हुए कई खुलासे किए। आइए उसके बारे में जानते हैं।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Yami Gautam
यामी गौतम ने क्यों कहा- जोखिम लेना जरूरी? | Image: instagram

Yami Gautam in IFFI 2024: टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने बहुत ही जल्दी बॉलीवुड (Bollywood) में भी कदम रख एक से बढ़कर एक फिल्में दी। एक्ट्रेस ने अपने अभिनय और कुछ कर दिखाने के जज्बे से हमेशा या साबित किया है कि वह एक सशक्त और प्रभावशाली परफॉर्मर हैं। हाल ही में उनकी फिल्म आर्टिकल 370 (Article 370) आई थी,जिसमें उनके जबरदस्त अभिनय को लोगों ने खूब सराहा था। इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए गोवा (Goa) में आयोजित 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (International Film Festival of India) में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कई बातों का खुलासा किया।

इन दिनों गोवा (Goa) में आयोजित 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (International Film Festival of India) चल रहा है, जिसमें कई दिग्गज कलाकर अपनी फिल्मों की स्क्रीनिंग के लिए पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) भी अपनी फिल्म 'आर्टिकल 370' की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची। जहां उन्होंने फिल्म और सिनेमा (Cinema) में अपने सफर के बारे में अपने विचार साझा किए।

Article 370 चुनौतियों और शंकाओं भरा प्रोजेक्ट रहा

यामी गौतम (Yami Gautam) ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 'आर्टिकल 370' (Article 370) जैसे अनूठे प्रोजेक्ट पर काम करना चुनौतियों और शंकाओं भरा था, लेकिन टीम को भरोसा था कि अगर फिल्म अच्छी तरह से बनाई गई हो, एक मजबूत स्क्रिप्ट और प्रदर्शन के साथ हो तो यह जरूर सफल होगी। मैंने हमेशा खुद को ऐसी फिल्मों से जोड़ने की कोशिश की है, जो किसी भी तरह से अनोखी हों और आदित्य ने भी ऐसा ही किया है। उन्होंने लोकेश के साथ एक निर्माता के रूप में इस फिल्म का समर्थन किया। यह बहुत ही लोकप्रिय शैली नहीं थी और निश्चित रूप से यह बहुत सारी शंकाओं औल सलाह के साथ आई, जैसे क्या आप निश्चित हैं? लेकन हमें पूरा यकीन था कि अगर यह एक अच्छी स्क्रिप्ट, बेहतरीन अभिनय और सही तकनीकी टीम द्वारा अच्छी तरह से बनाई जाए, तो यह अच्छी चलेगी।

यामी गौतम ने क्यों कहा'जोखिम लेना जरूरी'

यामी ने इस दौरान बताया कि उन्होंने ''आर्टिकल 370' में अपने इस किरदार का चुनाव क्यों किया?' एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने हमेशा ऐसी फिल्मों का चुनाव किया है, जो खास हों जो किसी न किसी रूप में अपने विषय या कहानी में गहराई रखती हो। आर्टिकल 370 में कोई मसाला फिल्म नहीं थी और जब इस फिल्म को लेकर कई सवाल उठे जैसे 'क्या ये फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी?' या 'क्या इसे जोड़ने वाली कोई कहानी है?' तो हमने खुद पर पूरा विश्वास रखा और जोखिम लेना भी जरूरी है। हमें यकीन था कि अगर फिल्म की कहानी मजबूत होगी, प्रदर्शन उम्दा होगा और एक सही टीम का समर्थन होगा, तो यह सफल जरूर होगी।'

जल्द ही इस फिल्म से सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली हैं यामी

वहीं यामी गौतम (Yami Gautam) ने इस दौरान अपने आकमिंग प्रोजेक्ट का भी खुलासा किया। एक्ट्रेस ने बताया कि जल्द ही उनकी फिल्म धूम धाम (Dhoom Dham) सिनेमा घरों में धमाल मचाने के लिए आने वाली है। जो कि एक मजेदार कॉमेडी के साथ एक पारिवारिक फिल्म भी है और आर्टिकल 370 से बिल्कुल अलग है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म में उनके साथ एक्टर प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) भी नजर आने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें… 26/11 Mumbai Attacks: 26/11 मुंबई हमले के खौफनाक मंजर को ताजा करती हैं 'मेजर' समेत ये 5 फिल्में

अपडेटेड 19:32 IST, November 27th 2024