sb.scorecardresearch

Published 20:44 IST, November 1st 2024

'मेरा मकसद दिवाली की खुशियों...' Bhool Bhulaiyaa 3 रिलीज के बीच Rajpal Yadav ने फैंस से मांगी माफी

Bhool Bhulaiyaa 3 के रिलीज के बीच फिल्म में 'छोटा पंडित' का किरदार निभाने वाले राजपाल यादव ने फैंस से माफी मांगी है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Rajpal Yadav
राजपाल यादव | Image: instagram

Rajpal Yadav Apologizes To Fans: अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) दिवाली के खास मौके पर रिलीज हो चुकी हैं। कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan ) स्टारर इस मूवी को फैंस जहां खूब पसंद कर रहे हैं, वहीं इस फिल्म में 'छोटा पंडित' का अहम किरदार निभाने वाले एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने फैंस से हाथ जोड़कर माफी मांगी है। ऐसे में अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि एक्टर ने ऐसा क्या कर दिया कि उन्हें माफी मांगनी पड़ गई, तो चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

दरअसल, कार्तिक आर्यन स्टाटर (Kartik Aaryan) भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) में एक्टर राजपाल यादव भूल भुलैया फ्रेंचाइजी में एक बार फिर से लोकप्रिय छोटा पंडित के किरदार में नजर आए हैं। वहीं फिल्म रिलीज के बीच एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फैंस से हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपना वह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

'मेरा मकसद दीपावली की खुशियों को कम करना...'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक्टर राजपाल यादव ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फैंस से माफी मांगते नजर आ रहे हैं। वहीं उन्होंने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैं दिल से माफी मांगता हूं, मेरा मकसद दीपावली की खुशियों को कम करना नहीं था। दीपावली हमारे लिए खुशियों और रोशनी का पर्व है और इसे सबके लिए खूबसूरत बनाना ही हमारा असली त्योहार है। आप सबको ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार। चलिए मिलकर इस दीपावली को खास बनाते हैं।'

राजपाल यादव को क्यों मांगनी पड़ी फैंस से माफी, क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने दो दिन पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह लोगों से सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से दिवाली का त्योहार मानाने की अपील करते नजर आए थे। हालांकि, उनका यह वीडियो कुछ लोगों को पसंद नहीं आया और वह एक्टर को ट्रोल करने लगे। जिसके बाद राजपाल यादव ने माफी मांगते हुए दूसरा वीडियो शेयर किया। साथ ही एक्टर ने दो दिन पुराना वीडियो भी डिलीट कर दिया और लोगों से उनकी भावनाएं आहत करने के लिए माफी भी मांगी। वीडियो में अभिनेता हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं।

फिल्म में अहम किरदार में नजर आए ये सितारे

अनीस बज्मी के निर्देशन में तैयार फिल्म 'भूल भुलैया' का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स के भूषण कुमार और सिने 1 स्टूडियो द्वारा हुआ है। फिल्म में राजपाल यादव, कार्तिक आर्यन के साथ माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, संजय मिश्रा भी अहम रोल में हैं। फिल्म में राजपाल यादव अपने लोकप्रिय किरदार 'छोटा पंडित' के साथ एक बार फिर से दर्शकों के सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें… दुआ पादुकोण सिंह... दीपिका ने दिखाई बेटी की पहली झलक, नाम का भी कर दिया खुलासा, आपको कैसा लगा?

Updated 20:44 IST, November 1st 2024