पब्लिश्ड 12:51 IST, January 16th 2025
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमले की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने बनाई 7 टीमें, खंगाले जा रहे CCTV फुटेज
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
Saif Ali Khan Attack News: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमले ने उनके फैन्स को चिंता में डाल दिया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सात टीमों का गठन किया है।
गुरुवार तड़के बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के ऊपर धारदार हथियार से हमला हुआ है। कथित तौर पर उनके घर में चोरी की मंशा से आए आरोपी ने सैफ पर चाकू से हमला किया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। वहीं, अब आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन किया गया है।
इससे पहले मुंबई पुलिस ने सैफ के घर में काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया। तीनों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। सैफ पर कथित तौर पर एक अज्ञात शख्स ने चाकू घोंपा, जो उनके मुंबई स्थित घर में घुस आया था।
एक्टर का फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक संदिग्ध के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि एक्टर को "छह बार चाकू घोंपा गया है" जिनमें से "दो जख्म गहरे हैं"। लीलावती अस्पताल के सीईओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ को उनके बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू घोंपा और उन्हें सुबह 3:30 बजे लाया गया।
उत्तमानी ने कहा कि सैफ को छह चाकू घोंपे गए हैं जिनमें से दो गहरे हैं। "यह रीढ़ के पास है। न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थेटोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनका ऑपरेशन कर रही है।"
मामले को लेकर सैफ अली खान और करीना कपूर की टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है। दोनों ने प्रशंसकों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।
अपडेटेड 12:51 IST, January 16th 2025