sb.scorecardresearch

Published 13:14 IST, October 28th 2024

Mirzapur The Film: अब भौकाल भी बड़ा होगा, पर्दा भी... थिएटर में धमाल मचाएंगे कालीन भैया, TEASER

Mirzapur The Film: ओटीटी की दुनिया में धमाल मचाने के बाद अब 'मिर्जापुर' की फिल्म आ रही है जो 2026 में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। क्या आप तैयार हैं?

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
A still from Mirzapur the film teaser.
मिर्जापुर द फिल्म | Image: YouTube

Mirzapur The Film: ओटीटी की दुनिया में ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज का एक अलग ही भौकाल है। पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु शर्मा जब 2018 में इस एक्शन-थ्रिलर के साथ अमेजन प्राइम वीडियो पर आए थे, तब किसी ने नहीं सोचा था कि आगे जाकर ये एक क्लासिक बन जाएगी। अब यही भौकाल आपको बहुत जल्द बड़े पर्दे पर देखने के लिए मिलने वाला है। 

जी हां, मेकर्स ने दिवाली से पहले फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। 27 अक्टूबर को ‘मिर्जापुर’ के मेकर्स ने एक छोटा सा टीजर शेयर किया है जिसमें कालीन भैया, गुड्डू भैया और मुन्ना भैया नजर आ रहे हैं।

‘मिर्जापुर’ पर अब जल्द रिलीज होगी फिल्म

गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के अबतक तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं और तीनों को ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। फिल्म में सबसे खास बात ये होगी कि जो मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) दूसरे सीजन में मर गए थे और सीजन 3 में फैंस ने उन्हें काफी मिस किया, अब ‘मिर्जापुर द फिल्म’ में उनकी भी वापसी हो रही है। 

‘मिर्जापुर’ का निर्माण मशहूर एक्टर, राइटर और फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने किया है। फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है। पंकज, अली और दिव्येंदु के साथ साथ टीजर में अभिषेक बनर्जी भी देखे जा सकते हैं जो वेब सीरीज में कंपाउडर का रोल निभाने के लिए जाने जाते हैं। तो बिना किसी इंतजार के अभी देखिए टीजर-

‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज की सफलता के बाद क्यों बन रही फिल्म? 

‘मिर्जापुर’ फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्सेल एंटरटेनमेंट के निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने कहा- “हमारे दर्शकों के लिए मिर्जापुर के शानदार अनुभव को एक बार फिर से लाना हमारे लिए एक ऐतिहासिक माइलस्टोन है, लेकिन इस बार बड़े पर्दे पर"। 

उन्होंने आगे कहा कि “तीन सफल सीजन के दौरान इस प्रशंसित फ्रैंचाइजी ने अपने पावरफुल कहानी और यादगार किरदारों के साथ दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। फिल्म के जरिए दर्शकों को मिर्जापुर की दुनिया में खुद को डुबोने का मौका मिलेगा जैसा पहले कभी नहीं मिला”। 

ये भी पढ़ेंः हैदराबाद के राजघराने से हैं अदिति, 21 की उम्र में की पहली शादी, तलाक के बाद थामा इस एक्टर का हाथ

Updated 13:14 IST, October 28th 2024