sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:25 IST, September 4th 2024

12 साल बाद अपने कॉलेज प्रोफेसर से मिलीं मीरा राजपूत, शेयर की फोटो

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने बुधवार को अपने कॉलेज की प्रोफेसर के साथ एक फोटो शेयर की, जिनसे वह 12 साल बाद मिली हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Mira Rajput
मीरा राजपूत का फैशन | Image: instagram

Shahid Kapoor Wife: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने बुधवार को अपने कॉलेज की प्रोफेसर के साथ एक फोटो शेयर की, जिनसे वह 12 साल बाद मिली हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' पर 'स्टोरीज' सेक्शन पर उन्होंने लेडी 'श्री राम कॉलेज फॉर विमेन' (एलएसआर) की अपनी प्रोफेसर के साथ एक तस्वीर शेयर की है। मीरा के इंस्टाग्राम पर 4.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

तस्वीर में, हम मीरा को एक सफेद टॉप पहने हुए देख सकते हैं, जिसको फ्लोरल कोट और मैचिंग ट्राउजर के साथ पेयर किया है। वह अपनी प्रोफेसर के करीब खड़ी हैं और फोटो के साथ स्माइल कर रही हैं। पोस्ट का कैप्शन है, “12 साल बाद अपने एलएसआर प्रोफेसर से मिलना।” मीरा और शाहिद ने जुलाई 2015 में शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं, बेटी मीशा और बेटा ज़ैन। अभिनेता ईशान खट्टर मीरा के देवर हैं।

मीरा के पति शाहिद ने 2003 में केन घोष द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'इश्क विश्क' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में अमृता राव और शहनाज ट्रेजरीवाला भी थीं। इसके बाद उन्होंने 'फ़िदा', 'दिल मांगे मोर', '36 चाइना टाउन', 'विवाह', 'जब वी मेट', 'किस्मत कनेक्शन', 'कमीने', 'फटा पोस्टर निकला हीरो', 'हैदर', 'पद्मावत', 'कबीर सिंह', 'जर्सी' जैसी फिल्मों में काम किया था।

शाहिद को आखिरी बार साइंस फ़िक्शन रोमांटिक कॉमेडी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था। शाहिद आगामी एड्रेनालाइन-पंपिंग एक्शन थ्रिलर 'देवा' में एक पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आएंगे। इस फिल्म में पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी हैं।

'देवा' का निर्देशन रोशन एंड्रयूज और निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है। यह फिल्म एडवेंचर और ड्रामा से भरपूर एक एक्शन रोलर-कोस्टर राइड का वादा करती है। यह 14 फरवरी, 2025 को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें- शिकागो में छुट्टियाें का आनंद ले रही हैं अभिनेत्री नेहा शर्मा | Republic Bharat

अपडेटेड 22:25 IST, September 4th 2024