sb.scorecardresearch

Published 11:25 IST, August 9th 2024

करियर के पीक पर छोड़ दी थी इंडस्ट्री, अब 60 की उम्र में आइटम सॉन्ग से करना चाहती हैं कमबैक

Meenakshi Seshadri: 80 और 90 के दशक की सुपरस्टार मीनाक्षी शेषाद्रि ने पुष्पा 3 में एक आइटम नंबर करने की इच्छा व्यक्त की है। वो कमबैक करना चाहती हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Meenakshi Seshadri
मीनाक्षी शेषाद्रि | Image: instagram

Meenakshi Seshadri: एक जमाने में मीनाक्षी शेषाद्रि अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर लोगों के दिलों पर राज किया करती थीं। फिर वो हिंदी और साउथ सिनेमा को कई हिट फिल्में देने के बाद अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं। हालांकि, अब वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कमबैक करना चाहती हैं। इतना ही नहीं, साउथ ब्यूटी ने आइटम सॉन्ग करने की भी इच्छा जता दी है।

दरअसल, दामिनी स्टार ने अल्लू अर्जुन की मोस्ट पॉपुलर फिल्म ‘पुष्पा’ के तीसरे पार्ट (Pushpa 3) में एक आइटम नंबर करने की इच्छा व्यक्त की है। उनका ये बयान अब आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

60 की उम्र में आइटम नंबर करना चाहती हैं मीनाक्षी शेषाद्रि

आपको बता दें कि एक होनहार अदाकारा होने के साथ साथ, मीनाक्षी शेषाद्री भरतनाट्यम, कथक और ओडिसी में ट्रेन्ड डांसर भी हैं जो अपने डांसिंग स्किल्स को लेकर भी लोकप्रिय रह चुकी हैं। वह तो डांस रिएलिटी शो में स्पेशल जज बनकर भी कई बार टीवी पर दिख चुकी हैं।

हाल ही में 60 वर्षीय एक्ट्रेस ने लेहरें रेट्रो से बातचीत में सिनेमा की दुनिया में कमबैक करने को लेकर खुलासा किया है। घायल फेम एक्ट्रेस ने कहा कि वह पुष्पा 3 के लिए एक आइटम सॉन्ग पर परफॉर्म करना पसंद करेंगी। 

उनके मुताबिक, “मेरी इच्छा है कि मैं एक आइटम सॉन्ग करूं। मैं चाहती हूं कि पुष्पा 3 आए और हर कोई बस उसे देखकर कहे कि वाह। यह है एक आइटम सॉन्ग। मैं उस सोच को तोड़ना चाहती हूं कि एक आइटम सॉन्ग के लिए, आपकी उम्र 20 साल के आसपास होनी चाहिए, या आपको उस तरह का दिखना चाहिए तो मैं सब को झुटलाना चाहती हूं”।

अपनी दूसरी पारी पर क्या बोलीं मीनाक्षी शेषाद्रि?

इंटरव्यू के दौरान मीनाक्षी शेषाद्रि ने खुलासा किया कि वो फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दूसरी पारी शुरू करने की योजना बना रही हैं। उन्होंने कहा कि वो एक नई सोच के साथ कमबैक करना चाहती हैं। अमेरिका से भारत लौटने के बाद उन्होंने जैकी श्रॉफ से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि वह अपनी पुरानी दोस्त संगीता बिजलानी से भी मिलेंगी और एक नए सिरे से अपना करियर फिर से शुरू करेंगी।

बात करें मीनाक्षी शेषाद्रि के बेमिसाल करियर की तो उन्हें ‘दामिनी’, ‘हीरो’, ‘घातक’, ‘घायल’, ‘शहंशाह’, ‘घर हो तो ऐसा’, ‘आदमी खिलौना है’ जैसी हिट फिल्में देने के लिए जाना जाता है। 

ये भी पढे़ंः पेरिस ओलंपिक में अभिषेक बच्चन ने किया ऐसा काम, तेज हुईं ऐश्वर्या संग तलाक की अफवाहें, VIRAL

बॉलीवुड न्यूज़ | बॉलीवुड समाचार | Bollywood News in Hindi | Republic Bharat

Updated 11:29 IST, August 9th 2024