sb.scorecardresearch

Published 13:21 IST, November 25th 2024

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में स्टेज पर शख्स ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज

पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने अपने कॉन्सर्ट के दौरान एक शख्स का दिन बना दिया। दरअसल हुआ ये कि एक शख्स ने स्‍टेज पर अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर डाला।

Follow: Google News Icon
  • share
Diljit Dosanjh will perform in Pune on November 24
दिलजीत दोसांझ | Image: Diljit Dosanjh/Instagram

पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने अपने कॉन्सर्ट के दौरान एक शख्स का दिन बना दिया। दरअसल हुआ ये कि एक शख्स ने स्‍टेज पर अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर डाला।

इसमें खास बात यह रही कि जब वह शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज कर रहा था तब दिलजीत उनका यह पल यादगार बनाते हुए गाना गा रहे थे।

इस कार्यक्रम के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहे है। शेयर किए गए वीडियो में एक व्यक्ति मंच पर अपनी प्रेमिका को शादी का प्रस्ताव देने के लिए घुटनों के बल पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। प्रस्ताव के बाद, व्यक्ति ने लड़की के हाथ चूमे और उसे गले भी लगाया।

इस पल को और खास बनाते हुए दिलजीत ने उनके लिए गाना गाया। इसके बाद, दिलजीत ने ताली बजाई और दर्शकों से भी ताली बजाने के लिए कहा। यह जोड़ा गायक के पास गया और स्टार से हाथ मिलाया।

"लवर्स" हिटमेकर ने उस व्यक्ति की प्रेमिका को गले भी लगाया। क्लिप में, व्यक्ति ने कहा कि उसने 13 साल तक एक साथ रहने के बाद उसे प्रपोज किया।

हाल ही में दिलजीत का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें उन्‍होंंने उनके शो का बिना टिकट लिए होटल की बालकनी से आनंद ले रहे प्रशंसकों से बात की। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम से म्यूजिक रोकने को कहा।

इसके बाद उन्होंने सामने की ओर इशारा करते हुए कहा, "ये जो होटल की बालकनी में बैठे हैं, आपका तो बड़ा अच्छा भी हो गया। ये होटल वाले गेम कर गए। बिना टिकट के, है न?"

इसके बाद गायक ने अपनी परफॉरमेंस को फिर से शुरू किया, लेकिन बालकनी से देख रहे लोगों की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे बिना टिकट के मौज-मस्ती कर रहे हैं।

दिलजीत का अगला पड़ाव कोलकाता है। इसके बाद, वे बेंगलुरु, इंदौर और चंडीगढ़ की यात्रा करेंगे। उनका दौरा 29 दिसंबर को गुवाहाटी में समाप्त होगा।

ये भी पढे़ंः गिले-शिकवे भुलाकर कपिल शर्मा के शो में पहुंचे गोविंदा, भांजे कृष्णा अभिषेक को सबके सामने कहा ‘गधा’

Updated 13:21 IST, November 25th 2024