पब्लिश्ड 08:17 IST, January 3rd 2025
930 करोड़ के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की 8 फिल्में अनाउंस, Stree 3-Bhediya 2 इस दिन होंगी रिलीज, आलिया करेंगी एंट्री?
Stree 3: मैडॉक फिल्म्स ने अपने हॉरर-कॉमेडी सुपरहीरो यूनिवर्स की आठ नई फिल्में अनाउंस कर दी हैं। इनमें 'स्त्री 3' और 'भेड़िया 2' की रिलीज डेट भी सामने आ गई।
Stree 3: बॉलीवुड में जहां एक्शन, रोमांस और ड्रामा.. सब फेल हो रहा था, ऐसे समय में हॉरर-कॉमेडी फिल्मों ने एंट्री ली और अपना सिक्का जमा लिया। 2024 हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के लिए शानदार रहा जिसमें ‘स्त्री 2’, ‘मुंज्या’ और ‘भूल भुलैया 3’ ने बॉक्स ऑफिस मीटर तोड़ डाला। अब ‘स्त्री 2’ और ‘मुंज्या’ बनाने वाले मैडॉक फिल्म्स ने 2028 तक अपनी फिल्मों के लाइनअप का ऐलान कर दिया है।
‘स्त्री 2’ और ‘मुंज्या’ दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी सुपरहीरो यूनिवर्स का हिस्सा है। प्रोडक्शन हाउस ने अब अपनी आठ फिल्में, उनके टाइटल और रिलीज डेट अनाउंस कर दी हैं जो फैंस की बेताबी बढ़ाने के लिए काफी हैं।
मैडॉक फिल्म्स ने की 8 फिल्मों की अनाउंसमेंट
मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की चार फिल्मों ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ ने मिलकर लगभग 930 करोड़ की कमाई की है। बीते साल ‘स्त्री 2’ और ‘मुंज्या’ ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर करीब 734 करोड़ कमाए थे। अब इस यूनिवर्स में आठ और फिल्मों का ऐलान हो चुका है। 2025 से 2028 के बीच ये फिल्में रिलीज होंगी।
इन 8 फिल्मों में तीन नए किरदार और दुनिया भी जुड़ गई जिनमें ‘चामुंडा’, ‘शक्ति शालिनी’ और ‘थामा’ शामिल हैं। 2025 से शुरुआत करे तो, दिवाली 2025 पर ‘थामा’ और 31 दिसंबर 2025 को ‘शक्ति शालिनी’ रिलीज होगी। इसके बाद 14 अगस्त 2026 को ‘भेड़िया 2’ और 4 दिसंबर 2026 को ‘चामुंडा’ आएगी।
‘स्त्री 3’ कब होगी रिलीज?
2027 की बात करें तो 13 अगस्त को ‘स्त्री 3’ और 24 दिसंबर को ‘महा मुंज्या’ आने वाली है। फिर 2028 में एक ही युद्ध को दो पार्ट्स में दिखाया जाएगा। 11 अगस्त 2028 को ‘पहला महायुद्ध’ और 18 अक्टूबर 2028 को ‘दूसरा महायुद्ध’ रिलीज होगा।
बात करें स्टारकास्ट की तो ‘स्त्री’ वर्ल्ड में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना शामिल हैं। वहीं ‘भेड़िया’ में वरुण धवन, कृति सेनन और दीपक डोबरियाल नजर आएंगे। ‘थामा’ आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना को इस यूनिवर्स में लेकर आएगी और ‘चामुंडा’ में आलिया भट्ट के आने की उम्मीद है। ‘मुंज्या’ में अभय वर्मा और शरवरी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि महायुद्ध फिल्म में एवेंजर स्टाइल की तरह सारे सुपरहीरो एक साथ नजर आएंगे। ये देखना वाकई काफी दिलचस्प होने वाला है।
अपडेटेड 08:17 IST, January 3rd 2025