sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:18 IST, August 12th 2024

Laila Majnu: 6 साल पहले फ्लॉप, अब कर रही लोगों के दिलों पर राज! री-रिलीज पर ऐसे रचा इतिहास

Laila Majnu Re-Release: तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी की डेब्यू फिल्म ‘लैला मजनू’ ने 6 साल बाद दोबारा रिलीज होने के बाद इतिहास रच दिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Laila Majnu Re-Release Box Office
लैला मजनू री-रिलीज का बॉक्स ऑफिस | Image: X

Laila Majnu Re-Release: हिंदी सिनेमा ने दशकों से ऐसी कई फिल्में दी हैं जो रिलीज के वक्त भले ही बॉक्स ऑफिस पर फिसल गई हो लेकिन जैसे जैसे नया दौर आता है, फिल्म को अपनी ऑडियंस मिल ही जाती है। ऐसी ही एक फिल्म है ‘लैला मजनू’ जो 2018 में फ्लॉप हो गई थी। सोशल मीडिया पर बढ़ते हाइप के कारण वो दोबारा देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस बार फर्क इतना है कि छह साल पहले जो थिएटर खाली पड़े थे, वो अब लैला और मजनू जैसे प्रेमियों से भर गए हैं।

मशहूर फिल्ममेकर इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) ने इस खूबसूरत कहानी को लिखा है जिसे बड़े पर्दे पर देख अपने आंसू रोक पाना मुश्किल है। वहीं निर्देशन उनके भाई साजिद अली ने किया था। ये फिल्म नेशनल कृष बनीं तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) और अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) की डेब्यू फिल्म है। अब चूंकि फिल्म री-रिलीज हुई है तो बॉक्स ऑफिस (Laila Majnu Re-Release Box Office) पर ये सफलता के नए माइलस्टोन सेट कर रही है।

‘लैला मजनू’ ने कैसे 6 साल बाद किया बॉक्स ऑफिस पर कब्जा!

इस रोमांटिक ड्रामा को ओटीटी और सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिला था। यही कारण है कि जब ‘लैला मजनू’ को पहले कश्मीर में रिलीज किया गया तो इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इसी प्यार को देखते हुए मेकर्स ने 6 साल बाद फिल्म को पूरे देश में री-रिलीज कर दिया है। कोईमोई की रिपोर्ट की माने तो फिल्म ‘लैला मजनू’ ने 30 लाख रुपए के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी और फिर हर गुजरते दिन के साथ इसका कलेक्शन बढ़ता ही गया।

दूसरे दिन फिल्म ने 110% की छलांग मारी और पूरे 70 लाख रुपए की कमाई कर डाली। इसका मतलब ये है कि फिल्म ‘लैला मजनू’ ने दो दिनों में एक करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया था। रविवार को तो इसके आंकड़े देखने लायक थे। 

‘लैला मजनू’ ने अजय देवगन को भी पछाड़ा

ट्रेड ऐनालिस्ट की माने तो, वीकेंड में ‘लैला मजनू’ का कुल कलेक्शन दो करोड़ रुपए को भी पार कर जाएगा। यह ऐतिहासिक होगा क्योंकि इसके बाद ये फिल्म के पूरे लाइफटाइम कलेक्शन का लगभग 91% हो जाएगा जो 2018 में 2.18 करोड़ था।

हैरानी की बात यह है कि शनिवार को ‘लैला मजनू’ ने अजय देवगन की 'औरों में कहां दम था' को भी पीछे छोड़ दिया है। नीरज पांडे की फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे शनिवार को केवल 54-56 लाख के आसपास ही कलेक्शन किया था।

फिल्म के शानदार कलेक्शन पर अविनाश तिवारी ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद। मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि दर्शकों का एक बड़ा सेगमेंट है जो अपनी आवाज नहीं उठाता है, लेकिन जो नहीं बोलते, वो जब बोलते हैं तो क्या कमाल बोलते हैं। दर्शकों को धन्यवाद क्योंकि यह आपकी जीत है। मैं जानता हूं कि यह आपके लिए पर्सनल था”।

Pic Courtesy: Avinash Tiwary X

ये भी पढ़ेंः कभी-कभी चीजें जाने देनी पड़ती हैं… हार्दिक से नताशा ने क्यों लिया तलाक? पोस्ट में बताया हाल!

अपडेटेड 08:18 IST, August 12th 2024