sb.scorecardresearch

Published 08:01 IST, December 18th 2024

टूटा किरण राव का सपना, ऑस्कर्स 2025 की रेस से Laapataa Ladies बाहर; अब इस फिल्म से उम्मीदें

लापता लेडीज को फॉरेन कैटगरी में अवॉर्ड के लिए भेजा गया था। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 23 सितंबर को ऑस्कर 2025 में इसे भेजने का ऐलान किया था।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Laapataa Ladies in Oscars 2025
ऑस्कर्स 2025 में लापता लेडीज | Image: Kiran Rao/Instagram

Laapataa Ladies out of Oscars 2025: किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' को ऑस्कर्स 2025 में बड़ा झटका लगा। फिल्म ऑस्कर ऑस्कर जीतने की रेस से आउट हो गई है। फिल्म बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटगिरी में शॉर्टलिस्ट होने में कामयाब नहीं हो पाई।

आमिर खान के प्रोडेक्शन हाउस में बनी यह फिल्म मार्च 2024 में रिलीज हुई थीं। इसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला। ऑस्कर्स 2025 की रेस में शामिल होने के बाद फैंस को फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह अब टूट गई हैं।

टॉप 15 में जगह नहीं बना पाई लापता लेडीज

मंगलवार (17 दिसंबर) को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने अगले राउंड में सलेक्ट होने वाली 15 फिल्मों की अनाउंसमेंट की। लिस्ट में 'लापता लेडीज' अपनी जगह नहीं बना पाई। अगले राउंड के लिए 15 फिल्में सिलेक्ट हुई हैं, जिन्हें एकेडमी के मेंबर्स देखकर फाइनल लिस्ट के लिए चुनेंगे।

हिंदी भाषी फिल्म ‘संतोष’ से अब उम्मीदें

भले ही लापता लेडीज के ऑस्कर्स 2025 की रेस से बाहर होने पर फैंस निराश हो। हालांकि अब भी एक हिंदी भाषी फिल्म से उम्मीदें बनी हुई है, क्योंकि वह रेस में अब भी नहीं हुई है। यह फिल्म ब्रिटिश-भारतीय फिल्म निर्माता संध्या सूरी की 'संतोष' है, जो अंतिम 15 में जगह बनाने में कामयाब हुई। इसमें ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करने वाली भारतीय कलाकार शहाना गोस्वामी और सुनीता राजवार ने काम किया है।

जान लें कि ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन का ऐलान 17 जनवरी को किया जाएगा। 2 मार्च को अवॉर्ड सेरेमनी होगी। इसमें विनर्स का ऐलान किया जाएगा।

लिस्ट में इन 15 फिल्मों के नाम शामिल

  • I’m Still Here (ब्राजील)
  • Universal Language (कनाडा)
  • Waves (चेक गणराज्य)
  • The Girl with the Needle (डेनमार्क) 
  • Emilia Pérez (फ्रांस) 
  • The Seed of the Sacred Fig (जर्मनी)
  • Touch (आइसलैंड) 
  • Kneecap (आयरलैंड)
  • Vermiglio (इटली) 
  • Flow (लातविया)
  • Armand (नॉर्वे) 
  • From Ground Zero (फिलिस्तीन) 
  • Dahomey (सेनेगल) 
  • How to Make Millions Before Grandma Dies (थाईलैंड) 
  • Santosh (यूनाइटेड किंगडम)

फिल्म लापता लेडीज को फॉरेन कैटगरी में अवॉर्ड के लिए भेजा गया था। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 23 सितंबर को ऑस्कर 2025 में इसे भेजने का ऐलान किया था। इसको किरण राव ने डायरेक्ट किया था और आमिर खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाई गई थी। फिल्म के रेस से बाहर होने पर आमिर खान, किरण राव के साथ उन फैंस का सपना टूट गया है, जो इसे ऑस्कर्स जीतता देखना चाहते थे। 

यह भी पढ़ें: अगर दोबारा मेरे पिता की परवरिश पर सवाल उठाए...मुकेश खन्ना के इस कमेंट पर भड़कीं Sonakshi, दी चेतावनी

Updated 08:01 IST, December 18th 2024