sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:36 IST, January 17th 2025

'कियारा की Game Changer बेकार निकली तो मेरी क्या गलती...'; Daaku Maharaaj की कमाई देख फूली नहीं समा रहीं उर्वशी, कसा तंज

Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला ने फिल्म 'डाकू महाराज' के कलेक्शन पर खुशी जताई है। साथ ही कियारा आडवाणी से तुलना होने पर भी रिएक्ट किया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Urvashi Rautela shades Kiara Advani
कियारा आडवाणी से तुलना पर बोलीं उर्वशी रौतेला | Image: Instagram

Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला की फिल्म ‘डाकू महाराज’ (Daaku Maharaaj) मकर संक्रांति के मौके पर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की ‘गेम चेंजर’ (Game Changer) के आसपास रिलीज हुई थी। जहां दोनों ही तेलुगु फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक परफॉर्म कर रही हैं, वहीं नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर ने उम्मीद से बेहतर परफॉर्म किया है। अब उर्वशी रौतेला ने दोनों फिल्मों के क्लैश और कंट्रोवर्सी के बीच अपने बयान से लाइमलाइट बटोर ली है। 

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने हाल ही में वरिंदर चावला को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उनसे फिल्म ‘डाकू महाराज’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर सवाल किया गया। इसी दौरान, सनम रे स्टार ने कियारा आडवाणी से कंपटीशन होने पर भी रिएक्ट किया है।

‘डाकू महाराज’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर उर्वशी रौतेला

‘डाकू महाराज’ की कमाई पर बात करते हुए उर्वशी काफी खुश नजर आईं और कहा- “बॉक्स ऑफिस वैलिडेशन आपकी मास अपील को और मजबूत करती है। फिर आपको टैग मिलते हैं जैसे मुझे मिला, ‘सबसे तेज 100 करोड़ रुपये वाली फिल्म, 2025 में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली आउटसाइडर’। यह फिल्म बिरादरी की ओर से मिली एक मान्यता है। आपको अपनी एक्टिंग स्किल्स के लिए भी दुनिया भर में सराहना मिलती है।”

कियारा आडवाणी से तुलना पर बोलीं उर्वशी रौतेला

उर्वशी ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया कि कैसे लोग सोशल मीडिया के जरिए भी इस क्लैश पर रिएक्ट कर रहे हैं। उनके मुताबिक, “मैंने ट्वीट पढ़ा कि ‘कियारा की फिल्म तो डिजास्टर थी लेकिन उर्वशी की फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई’। मैंने कहा, 'इसमें मेरी तो कोई गलती नहीं है'।" ये कहकर उर्वशी हंसने लगती हैं। अब उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

फिल्म में ‘वल्गर डांस’ को लेकर ट्रोल हुईं उर्वशी 

उर्वशी इन दिनों ‘डाकू महाराज’ के गाने ‘दबीदी दबीदी’ को लेकर खूब कंट्रोवर्सी में छा रही हैं। दर्शकों ने गाने में उर्वशी और नंदमुरी के डांस स्टेप्स को ‘वल्गर’ बताते हुए काफी ट्रोल किया था। हालांकि, इस विवाद के बीच एक्ट्रेस ने बताया कि नंदमुरी बालकृष्ण के साथ डांस करना उनके लिए सिर्फ एक परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि इससे कहीं बढ़कर रहा। यह उनके लिए कला के प्रति सम्मान था।

ये भी पढे़ंः नंदमुरी बालकृष्ण संग अपने विवादित डांस नंबर पर उर्वशी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उनका हर इशारा…

अपडेटेड 17:36 IST, January 17th 2025