sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:24 IST, December 17th 2024

सास के साथ शिरडी पहुंचींं कैटरीना कैफ, हाथ जोड़े भक्ति में लीन नजर आईं

फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ सोमवार को साईं बाबा का दर्शन करने शिर्डी पहुंची। अभिनेत्री दर्शन करने अपनी सास वीना कौशल के साथ पहुंचीं।

Follow: Google News Icon
  • share
Katrina Kaif Sai Baba
साईं बाबा के मंदिर पहुंचीं कैटरीना कैफ | Image: instagram

फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ सोमवार को साईं बाबा का दर्शन करने शिर्डी पहुंची। अभिनेत्री दर्शन करने अपनी सास वीना कौशल के साथ पहुंचीं। दर्शन के बाद साईं बाबा संस्थान की प्रशासनिक अधिकारी प्रज्ञा महांदुले-सिनारे ने अभिनेत्री से मुलाकात की।

कैटरीना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हाथ जोड़कर भक्ति में लीन नजर आईं। सास के साथ दर्शन को पहुंचीं अभिनेत्री से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही मंदिर के प्रमुख विष्णु थोरात ने भी मुलाकात की। मंदिर पहुंचीं अभिनेत्री ने सफेद रंग का, तो उनकी सास ने बैंगनी रंग का सलवार-सूट पहन रखा था।

कैटरीना कैफ अक्सर मंदिरों में जाया करती हैं। अभिनेत्री हाल ही में पति विक्की कौशल और सास वीना कौशल के साथ मुंबई स्थित सिद्धि विनायक का दर्शन करने पहुंची थीं। फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमरस अभिनेत्री अक्सर सादगी के साथ मंद‍िर में दर्शन करने पहुंचती हैं। शिरडी मंदिर से पहले कैटरीना सिद्धिविनायक के मंदिर भी सिंपल ग्रीन सूट में पहुंची थीं।

पूजा-पाठ ही नहीं अभिनेत्री व्रत में भी खासा रूचि रखती हैं। पति के लिए अभिनेत्री ने करवा चौथ का व्रत रखा था, पूजा-पाठ और करवा चौथ की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

तस्वीरों में कैटरीना और सास और पूरे परिवार के साथ खूबसूरत पल बिताती नजर आई थीं। एक कैंडिड शॉट में वीना कैटरीना को प्यार से आशीर्वाद देती दिखाई दी थीं। जबकि दूसरी तस्वीर में वह कैटरीना को देखकर हंसती नजर आई थीं।

कैटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री श्रीराम राघवन की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में विजय सेतुपति के साथ दिखाई दी थीं। अभिनेत्री जल्द ही फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ लीड रोल में प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट भी नजर आएंगी।

ये भी पढे़ंः भिखारी ने मांगे पैसे तो सैफ अली खान के बेटे ने लगा डाले ‘जय श्री राम’ के नारे, उसके बाद जो हुआ…

अपडेटेड 12:24 IST, December 17th 2024