sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:41 IST, January 4th 2025

इस रोमांटिक हीरो के एक किसिंग सीन देने में छूटे पसीने, लग गए 37 रीटेक तो बोला- हीरोइन ही जानबूझकर...

Bollywood Kiss Scene: हम आज आपको एक ऐसे युवा स्टार के बारे में बताने वाले हैं जिसकी एक फिल्म में किसिंग सीन देने में हालत टाइट हो गई थी।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Kartik Aaryan
इस एक्टर को किसिंग सीन में लेने पड़े 37 रीटेक | Image: instagram

Bollywood Kiss Scene: बॉलीवुड फिल्मों में किसिंग सीन्स काफी आम बात है। आजकल तो लगभग हर फिल्म में ऐसे सीन्स शामिल होते हैं जिसमें हीरो और हीरोइन के बीच इंटिमेसी दिखाई जाती है। हालांकि, हम आज आपको एक ऐसे युवा स्टार के बारे में बताने वाले हैं जिसे भले ही बॉलीवुड का रोमांटिक हीरो कहा जाता हो लेकिन एक फिल्म में किसिंग सीन देने में उसकी हालत टाइट हो गई थी।

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मशहूर एक्टर को एक फिल्म में एक किस सीन देने में 37 रीटेक लेने पड़ गए थे। जब लाख कोशिशों के बाद भी ये सीन ठीक से शूट नहीं हो पाया तो उसने हीरोइन को ही इसका जिम्मेदार ठहरा दिया। 

इस एक्टर को किसिंग सीन में लेने पड़े 37 रीटेक

हम बात कर रहे हैं कि भूल भुलैया 3 स्टार कार्तिक आर्यन की जिन्हें फैंस प्यार से लवर बॉय या चॉकलेटी बॉय भी बुलाते हैं। उन्होंने 2014 में एक फिल्म की थी जिसका नाम था ‘कांची: द अनब्रेकेबल’। सुभाष घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक ने एक्ट्रेस मिष्टी चक्रवर्ती के साथ रोमांस किया था। फिल्म में एक किसिंग सीन था जिसे परफेक्ट तरीके से शूट करने में ना केवल कलाकारों के, बल्कि डायरेक्टर के भी पसीने छूट गए थे। 

शहजादा फेम एक्टर ने पहले एक इंटरव्यू में इसे लेकर खुलासा भी किया था। उन्होंने कहा कि उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि एक किसिंग सीन उनके लिए इतना बड़ा सरदर्द बन जाएगा। कार्तिक ने आगे खुलासा किया कि कैसे वो दोनों सेट पर लवर्स की तरह बिहेव कर रहे थे, फिर भी एक किस सीन को करने में उन्हें 37 रीटेक लेने पड़ गए।

'पैशनेट किस चाहते थे सुभाष घई'

कार्तिक आर्यन के मुताबिक, "मुझे नहीं पता कि मिष्टी इस किस पर जानबूझकर गलती कर रही हों, क्योंकि मुझे किस करना तो आता नहीं था। सुभाष जी चाहते थे कि किस में पैशन हो। मैंने तो उनसे ही पूछ लिया कि कैसे किस करना है। जब आखिरकार सुभाष सर ने सीन को ओके कर दिया, तब हम जाकर खुश हुए"।

'कांची: द अनब्रेकेबल' में मिथुन चक्रवर्ती, ऋषि कपूर, आदिल हुसैन, मुकेश भट्ट और महिमा चौधरी (स्पेशल अपीयरेंस) भी नजर आए थे।

ये भी पढे़ंः साथ में न्यू ईयर मनाकर मुंबई लौटे Abhishek-Aishwarya, बेटी आराध्या भी आईं नजर, फैंस बोले- तलाक नहीं हो रहा...

अपडेटेड 08:41 IST, January 4th 2025