sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:13 IST, January 12th 2025

बच्चों ने किया डांस तो टीचर्स ने... जब 10 साल बाद इंजीनियरिंग की डिग्री लेने पहुंचे कार्तिक आर्यन, कुछ यूं हुआ स्वागत

कार्तिक आर्यन ने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी सक्सेस पा ली है। उन्होंने हाल ही में अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Kartik Aaryan
Kartik Aaryan | Image: Instagram

Kartik Aaryan Engineering Degree: बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन ने अपनी लगन और कड़ी मेहनत की बदौलत कुछ ही सालों में नेम-फेम सब हासिल कर लिया। आज वो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनकी पॉपुलैरिटी भी दुनियाभर में देखने को मिलती है। अब एक्टर की फैन फॉलोइंग उनके खुद के कॉलेज में भी देखने को मिली जब वो अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री लेने पहुंचे।

कार्तिक आर्यन ने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी सक्सेस पा ली है। उन्होंने हाल ही में अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की। अब वह एक सक्सेफुल एक्टर के साथ इंजीनियर भी बन चुके हैं। 'भूल भुलैया 2' फेम एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो डिग्री लेते दिखाई दे रहे हैं।

एक्टर को आई कॉलेज डेज की याद

'चंदू चैंपियन' फेम स्टार डिग्री लेने के लिए अपनी मां के साथ कॉलेज पहुंचे थे। यहां पहुंचकर उन्हें अपने कॉलेज के दिनों की याद आ गई। वीडियो में वो बता रहे हैं कि कैसे कॉलेज कैंपस में वो पौधों को पानी दिया करते थे। उन्होंने अपनी स्कू्ल टीचर्स से भी मुलाकात की। सालों बाद एक बार फिर अपने कॉलेज जाकर एक्टर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

कार्तिक आर्यन का गर्मजोशी से हुआ स्वागत

कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने कॉलेज में दिखाई दे रहे हैं। कॉलेज के स्टूडेंट्स ने अपने डैशिंग हीरो का जोरदार वेलकम किया। बच्चों ने कार्तिक के आगे उनके ही फिल्म के गानों पर परफॉर्मेंस दी। इस मौके पर कार्तिक ने भी बच्चों को ज्वाइन कर उनकी खुशी को दोगुना कर दिया। इतना ही नहीं कार्तिक की एक फैन उन्हें देख फफक-फफक कर रो पड़ीं। इसके अलावा बच्चों ने कार्तिक को कई सारे तोहफे दिए जो वाकई दिल छू लेने वाले थे।

'बैक बेंचर से लेकर स्टेज पर खड़े होने तक…'

कार्तिक ने कॉलेज कन्वोकेशन के खास पलों को पिरोकर एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'बैक बेंचर से लेकर अपने कन्वोकेशन के स्टेज पर खड़े होने तक, यह सफर कितना अद्भुत रहा है। DY पाटिल यूनिवर्सिटी आपने मुझे यादें, सपने, और अब आखिरकार मेरी डिग्री दी (जिसे पाने में एक दशक से ज्यादा का समय लग गया!)। धन्यवाद विजय पाटिल सर, मेरे शानदार टीचर्स यहां के सभी यंग ड्रीमर, जिन्होंने इतना प्यार दिया- घर वापसी जैसा लग रहा है!’

एक्टिंग के लिए की थी क्लास बंक

दरअसल, कार्तिक आर्यन ने एक्टिंग का सपना अपने कॉलेज के दिनों में देखा था। उन्हें सिर्फ एक्टिंग करनी थी। इस बात का खुलासा वो अपने कई इंटरव्यू में कर चुके हैं। यहां तक कि उन्होंने ऑडिशन देने के लिए कई बार क्लास भी बंक की थी। खैर,कार्तिक अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष की बदौलत आज बुलंदियों पर हैं। यही वजह है कि फैंस उन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं।

एक्टर की अपकमिंग फिल्में

'भूल भुलैया 2' की धमाकेदार सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। वो फिल्ममेकर्स की पसंद में टॉप नंबर पर गिने जाने लगे हैं। कार्तिक आर्यन की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं जिनमें 'फ्रेडी 2', 'पति पत्नी और वो 2' 'आशिकी 3' जैसी मूवी शामिल है।

यह भी पढ़ें: Alia Bhatt ने थाइलैंड में मनाया वेकेशन, बिकिनी तस्वीरों ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा; Photos

अपडेटेड 13:54 IST, January 12th 2025