sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:40 IST, January 23rd 2025

Kapil Sharma Threat: कपिल, राजपाल यादव, रेमो और सुगंधा को मिली जान से मारने की धमकी; सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन

Kapil Sharma Threat: कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को जान से मारने की धमकी मिली है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Some celebs have allegedly received threat mails
कपिल शर्मा, राजपाल यादव, रेमो और सुगंधा को मिली धमकी | Image: Instagram

Kapil Sharma Threat: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। रिपोर्टस की माने तो, उनसे पहले एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को भी धमकी भरे मेल आ चुके हैं। इन ईमेल का पाकिस्तान से कनेक्शन होने की आशंका है। 

इस संबंध में मुंबई पुलिस ने कपिल और राजपाल की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है और सुगंधा की शिकायत पर गैर संज्ञेय अपराध दर्ज किया गया है। इस बीच रेमो ने भी धमकी भरे मेल को लेकर पुलिस को अलर्ट कर दिया है।

कपिल शर्मा, राजपाल यादव को मिली जान से मारने की धमकी

सूत्रों का कहना है कि कि धमकी भरे ईमेल के अंत में "बिश्नु" (bishnu) लिखा था। सूत्रों ने यह भी दावा किया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ये ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया था। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। इस संबंध में अंबोली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

Kapil Sharma Death Threat: कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, जांच  में जुटी पुलिस - Kapil Sharma get death threats in email saying reply us in  8 hours family

धमकी भरे मेल में क्या लिखा था?

मेल 'don99284@gmail.com' आईडी से किया गया था जिसमें लिखा था- “हम तुम्हारी सारी एक्टिविटी पर नजर रख रहे हैं और हमारा मानना ​​है कि एक संवेदनशील मामला आपके ध्यान में लाना जरूरी है। यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है। हम चाहते हैं कि आप इस मामले को बेहद गंभीरता और गोपनीयता के साथ लें वर्ना आपको ऐसे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं जिससे आपकी प्रोफेशनल के साथ साथ पर्सनल लाइफ पर भी असर पड़ेगा”।

ईमेल में आगे लिखा था- “हम अगले 8 घंटों के अंदर आपसे जवाब की उम्मीद करते हैं। अगर तुम्हारी तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, और हम जरूरी एक्शन लेंगे।”

ये भी पढे़ंः ये हमारे बीच की बात है…. जब सैफ ने जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर से की ये रिक्वेस्ट, दिया कितने पैसों का इनाम?

अपडेटेड 07:40 IST, January 23rd 2025