sb.scorecardresearch

Published 23:32 IST, August 29th 2024

'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग के लिए गांधी परिवार आमंत्रण पर बोलीं कंगना रनौत, 'उनके मन में मेरे लिए...'

बॉलीवुड एक्ट्रेर्स एवं भाजपा सांसद कंगना रनौत ने गुरुवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। उनकी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग पर गांधी परिवार को आमंत्रित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके मन में मेरे लिए बहुत कड़वाहट है।

Follow: Google News Icon
  • share
Kangana Ranaut
इमरजेंसी की स्क्रीनिंग पर बोलीं कंगना रनौत | Image: Instagram

Kangana Ranaut On Gandhi Family: बॉलीवुड एक्ट्रेर्स एवं भाजपा सांसद कंगना रनौत ने गुरुवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। उनकी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग पर गांधी परिवार को आमंत्रित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके मन में मेरे लिए बहुत कड़वाहट है।

कंगना अभिनीत "इमरजेंसी" पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जीवनी पर आधारित राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म की कहानी भारत के इमजरेंसी से जुड़ी है, जो 1975 से 1977 तक की 21 महीने की थी। उस समय दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आंतरिक और बाहरी खतरों का हवाला देते हुए पूरे देश में 'आपातकाल' की घोषणा की थी। कंगना रनौत से आईएएनएस की टीम ने फिल्म से जुड़े कुछ सवाल किए गए, जिसका उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया।

सवाल : "इमरजेंसी" इंदिरा गांधी के बारे में है, इसलिए क्या आप फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए गांधी परिवार को आमंत्रित करने की योजना बना रही हैं?

जवाब : मैं ऐसा करना पसंद करूंगी। लेकिन मुझे यकीन है कि वे मेरा निमंत्रण स्वीकार नहीं करेंगे, क्योंकि उनके मन में मेरे लिए बहुत कड़वाहट है।

मुझे उनकी टिप्पणियों पर मेरी टिप्पणियों के बारे में सुप्रीम कोर्ट से पहले ही कई नोटिस मिल चुके हैं। मैं एक सांसद भी हूं। मुझे उनकी टिप्पणियों के बारे में भी कमेंट करनी चाहिए, लेकिन उन्हें इस पर भी आपत्ति है।"

सवाल : कंगना को उम्मीद है कि गांधी परिवार फिल्म देखेगा और उन्हें यकीन है कि वे इस बारे में अच्छी बातें कहेंगे?

जवाब : मुझे उम्मीद है कि अगर वह मेरी स्क्रीनिंग में नहीं भी आते हैं, तो वे फिल्म देखेंगे और बहुत निष्पक्षता से इसका मूल्यांकन करेंगे, उन्हें फिल्म पसंद आएगी और मुझे यकीन है कि अगर वे चाहें तो उनके पास कहने के लिए अच्छे शब्द होंगे।

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री एवं हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने गुरुवार को अपनी आगामी बहुचर्चित फिल्म ''इमरजेंसी'' को लेकर आईएएनएस से खास बातचीत की।

इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। "इमरजेंसी" 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 1975 में सामने आई सच्ची घटनाओं पर आधारित है। यह भारतीय इतिहास की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से एक इंदिरा गांधी के नेतृत्व में हुई घटना पर आधारित है। 

यह भी पढ़ें… मृणाल ठाकुर ने शेयर की 'चीट डे' की झलक

Updated 23:32 IST, August 29th 2024