Published 12:36 IST, June 7th 2024
कंगना ने थप्पड़ कांड को बताया टेरर अटैक, बोलीं- वह 'खालिस्तानी स्टाइल' में चुपचाप पीछे से आई और...
Kangana Ranaut Slapgate: मंडी से सांसद बनीं कंगना रनौत दिल्ली जा रही थीं जब सिक्योरिटी चेक के दौरान कुलविंदर कौर नाम की CISF जवान ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।
Kangana Ranaut Slapgate: एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर चांटा खाने की घटना पर फिर से रिएक्ट किया है। वीडियो जारी करने के बाद बॉलीवुड अदाकारा ने सोशल मीडिया के जरिए लिखा कि कैसे CISF की महिला कांस्टेबल "खालिस्तानी स्टाइल" में आई और उन्हें थप्पड़ मार दिया।
मंडी से सांसद बनीं कंगना रनौत दिल्ली जा रही थीं जब सिक्योरिटी चेक के दौरान कुलविंदर कौर नाम की एक CISF महिला जवान ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। बाद में कंगना ने बताया कि वो उनके किसान आंदोलन पर दिए बयान से नाराज थी। अब एक्ट्रेस ने फिर से मामले पर बड़ा बयान दिया है और बताया कि उस दिन असल में हुआ क्या था।
कंगना रनौत ने थप्पड़ कांड पर फिर किया पोस्ट
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में पूर्व सैन्य अधिकारी गौरव आर्या का एक ट्वीट शेयर किया जिसमें लिखा था कि कुलविंदर को सजा मिलेगी और उसकी नौकरी चली जाएगी। गौरव ने कहा कि ‘किसान आंदोलन के समर्थन वाली बात बकवास है और ये उनकी पूरी प्लानिंग थी’।
उन्होंने आगे लिखा- “कुलविंदर की राजनीति में एंट्री हो चुकी है। अगर बेअंत सिंह का बेटा सिर्फ इसलिए जीत सकता है कि उसके पिता ने इंदिरा गांधी की हत्या की और अमृतपाल सिंह इसलिए जीता क्योंकि वह जरनैल सिंह भिंडरावाले जैसा दिखता है, तो कुलविंदर को भी समर्थन मिल सकता है”।
इसे रीशेयर करते हुए एक्ट्रेस लिखती हैं कि वह जानती हैं कि ऐसा रणनीति के तहत किया गया था। कंगना ने लिखा कि कुलविंदर ने उनके जाने का इंतजार किया और फिर ‘खालिस्तानी स्टाइल’ में चुपचाप पीछे से आई और बिना कुछ कहे उनके चेहरे पर मार दिया।
“खालिस्तानियों की कहानी जल्द सामने आएगी”
कंगना ने आगे लिखा- “जब मैंने उनसे पूछा कि ऐसा क्यों किया तो उसने नजरें फेरते हुए उस पर फोकस फोन कैमरों में बोलना शुरू कर दिया। किसान कानून निरस्त हो गए हैं और अब किसी को इससे कोई सरोकार नहीं है। शायद यह खालिस्तान में उसके शामिल होने का तरीका था, जिसे पंजाब में सभी बड़ी सीटें मिल रही हैं”।
बीजेपी सांसद ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या दर्शाती एक फोटो भी शेयर की और लिखा कि उनकी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में दिखाया जाएगा कि कैसे एक निहत्थी बुजुर्ग महिला को उनके ही घर के अंदर वर्दीधारी लोगों ने मार डाला जो उनकी सुरक्षा के लिए जिम्मेदार थे। कंगना ने लिखा कि ‘ऐसे खालिस्तानियों की कहानी जल्द ही रिलीज होगी’।
कंगना रनौत पर हुआ “आतंकी हमला”
कंगना ने उन लोगों को भी मुंहतोड़ जवाब दिया है जो इस थप्पड़ कांड में महिला जवान को सपोर्ट कर रहे थे। साथ ही साथ उन बॉलीवुड सितारों पर भी हमला बोला जो राफा को लेकर पोस्ट कर रहे थे लेकिन उनके मामले पर चुप हैं। एक्ट्रेस ने लिखा- “ये आपके और आपके बच्चे के साथ भी हो सकता है। जब आप किसी पर हुए आंतकी हमले को सेलिब्रेट करते हो, तो उस दिन के लिए भी तैयार रहो जब आपके साथ ऐसा होगा”।
Updated 12:36 IST, June 7th 2024