sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:23 IST, August 2nd 2024

वो मर्द है फिर... पेरिस ओलंपिक में ‘पुरुष’ मुक्केबाज ने तोड़ी लड़की की नाक तो कंगना का फूटा गुस्सा

Paris Olympics Controversy: पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला बॉक्सर का ट्रांसजेंडर से मुकाबला होने पर विवाद छिड़ा हुआ है। कंगना रनोत ने भी इसे लेकर नाराजगी जताई है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
kangana ranaut on Paris Olympics Controversy
पेरिस ओलंपिक विवाद पर कंगना रनौत | Image: X

Paris Olympics Controversy: पेरिस ओलंपिक 2024 में एक ताजा विवाद इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। ये विवाद है बॉक्सिंग मैच का जहां इटली की एक महिला बॉक्सर को रिंग में एक ट्रांसजेंडर से मुकाबला करने को मजबूर किया जाता है। नतीजा ये होता है कि उस महिला की नाक जख्मी हो जाती है। अब इस पर बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कड़ा रिएक्शन दिया है।

ये घटना है गुरुवार की जब पेरिस ओलंपिक में बॉक्सिंग मैच खेला जा रहा था। रिंग में आमने सामने थे इटली की एंजेला कैरिनी और अल्जीरिया की इमान खलीफ। मुकाबला चला केवल 46 सेकंड और एंजेला जख्मी होने के बाद बाहर हो गईं। हालांकि, इसमें एक ट्विस्ट है जिसे लेकर दुनियाभर में बवाल मच गया है।

पेरिस ओलंपिक में बॉक्सिंग मैच विवाद पर कंगना रनौत

आपको बता दें कि ऐसा कहा जा रहा है कि इमान खलीफ पहले एक लड़का थे लेकिन जेंडर चेंज कराकर वो लड़की बन गए हैं। हालांकि, फिर भी एक महिला के साथ मैच खिलाने को लेकर उनके पार्टिसिपेशन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि आखिर एक ‘लड़के’ को लड़की के साथ कैसे बॉक्सिंग रिंग में उतार सकते हैं।

सोशल मीडिया पर ये मुद्दा जमकर तूल पकड़ रहा है। कंगना ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए नाराजगी जताई है। उन्होंने निराश एंजेला कैरिनी की फोटो शेयर करते हुए लिखा- “इस लड़की को सात फीट के कद वाले एक नैचुरली बोर्न मेल से लड़ना पड़ा जिसके सारे बॉडी पार्ट एक मर्द जैसे ही हैं”। 

‘मर्द ने जीत लिया महिला बॉक्सिंग मैच’

उन्होंने आगे लिखा- “वो मर्द जैसे ही दिखता और बिहेव करता है। उसने वैसे ही एक महिला को बॉक्सिंग रिंग में मारा जैसे कोई मर्द किसी महिला को शारीरिक शोषण के परिदृश्य में मारता है लेकिन वो खुद को एक महिला बताता है। अब जरा बताओ कि महिला बॉक्सिंग मैच कौन जीता होगा”। 

कंगना ने Woke culture को लताड़ लगाई और कहा कि “ये सबसे गलत और अन्यायपूर्ण प्रथा है। इसके खिलाफ आवाज उठाओ, इससे पहले कि आपकी बच्ची की नौकरी या मेडल छीन लिया जाए। #SaveWomenSports”

ये भी पढ़ेंः Paris Olympics में बड़ा बवाल, बॉक्सिंग में ट्रांसजेंडर ने किया महिला का बुरा हाल; रोकर बताई आपबीती

अपडेटेड 11:23 IST, August 2nd 2024