पब्लिश्ड 17:26 IST, October 11th 2024
दुर्गा पूजा पंडाल में अचानक चढ़ गया काजोल का पारा, लगा डाली क्लास; बोलीं- ओ हैलो...
Kajol Gets Angry: दुर्गा पूजा पंडाल से काजोल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपना आपा खोती हुई नजर आ रही हैं। आखिर क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं।
Why Does Kajol Gets Angry: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) हर साल दुर्गा पूजा (Durga Puja) बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट करती हैं। दुर्गा पूजा पंडाल (Durga Puja Pandal) से उनकी तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं जिनमें इस मौके को लेकर उनकी एक्साइटमेंट साफ झलकती है। एक्ट्रेस ने इस साल भी दुर्गा पूजा पंडाल लगवाया जहां बी-टाउन सेलेब्स (B-Town Celebs) का जमावड़ा लगा। फिलहाल एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह भड़कते हुए नजर आ रही हैं।
दरअसल, काजोल ने इस बार भी दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन किया जिसमें शामिल होने के लिए तमाम सेलेब्स पहुंचे। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ), काजोल की बहन और एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी (Ttanisha Mukerji) समेत तमाम अन्य लोग नजर आ रहे हैं। इसी दौरान काजोल अचानक आगबबूला हो जाती हैं। मालूम हो कि काजोल पंडाल में जूता पहनकर घुसने वालों पर अपना आपा खो देती हैं। वह जूता पहनने वालों से कहती है कि पंडाल से दूर रहे या फिर जूता निकाल लें।
'ओह हैलो, थोड़ा सम्मान...'
वीडियो में काजोल गुस्से में आग बबूला होकर कहती हैं, 'हैलो-हैलो- जूता पहनकर नहीं, प्लीज... जिस किसी ने भी जूता पहना है कृपया हट जाइए। आप सभी थोड़ा सम्मान कीजिए ये पूजा है।' वहीं पीछे खड़े लोगों से काजोल ने अपील करते हुए कहा कि 'प्लीज बैरिकेड पर खुद को ना धकेलें इससे आपको ही चोट लगेगी।'
काजोल की नाराजगी पर क्या बोले लोग?
अब काजोल के भड़कने पर सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने कहा, 'काजोल और जया बच्च हर समय गुस्से में रहती हैं।' दूसरे ने कहा, 'अच्छा हुआ कि वह नाराज हो गई, आप जूते पहनकर मंदिर या पूजा में नहीं जा सकते और अगर आप ऐसा करते हैं तो इसका मतलब है कि आप सनातनी हिंदू नहीं हैं। अपनी संस्कृति का सम्मान करें।' वही एक अन्य यूजर ने कहा, 'लोग कह रहे की काजोल जी को मैनर्स नहीं है!और जो लोग जूते पहन के खड़े हैं उनको कौन से मैनर्स है?'
कब होगा दुर्गा पूजा का समापन?
बता दें कि काजोल हर साल दुर्गा पूजा सेलिब्रेट करती हैं। इसके लिए उनकी तैयारियां काफी समय पहले से ही शुरू हो जाती हैं। इन दिनों भी वह दुर्गा पूज में व्यस्थ हैं। बता दें कि 8 अक्टूबर से शुरू हुई दुर्गा पूजा 13 अक्टूबर को समाप्त होगी।
यह भी पढे़ं: 2 मिनट में खोल रहा...पुलिस पीटती रही दरवाजा, पति ने गला घोंट पत्नी को मार डाला,चीख सुन कांपे पड़ोसी
अपडेटेड 00:51 IST, October 12th 2024