पब्लिश्ड 09:32 IST, December 5th 2024
Breaking: बिश्नोई को बोलूं क्या.. लॉरेंस के नाम पर सलमान को धमकी देने वाला जूनियर आर्टिस्ट गिरफ्तार
Salman Khan Breaking: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को सेट पर एक शख्स ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकी दी जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
Salman Khan Breaking: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को सेट पर एक शख्स ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकी दी जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है। अब इस शख्स को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी देने वाला ये शख्स कोई और नहीं, बल्कि एक जूनियर आर्टिस्ट है जिसका नाम सतीश वर्मा बताया जा रहा है। वो सलमान के शूटिंग सेट पर अवैध तरीके से घुसने की कोशिश कर रहा था, जब संदिग्ध पाए जाने पर उससे पूछताछ की गई तो उसने कहा- ‘बिश्नोई से बोलूं क्या?’
सलमान को धमकी देने वाला जूनियर आर्टिस्ट गिरफ्तार
सलमान खान को बीते लगभग एक साल से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से ये धमकियां मिलती थीं लेकिन अब उसका नाम लेकर कई अज्ञात लोगों की तरफ से भी एक्टर को मेल या फोन कॉल आने लगे हैं। इसी कड़ी में, एक जूनियर आर्टिस्ट को गिरफ्तार किया गया है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक, सलमान को धमकाने वाले शख्स को बाद में शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया था जहां पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती जांच में मुंबई पुलिस को उस शख्स में कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं आया। ऐसा कहा गया कि वो सलमान खान का फैन था और उनकी शूटिंग देखना चाहता था लेकिन अब सामने आ रहा है कि वो एक जूनियर आर्टिस्ट है।
लॉरेंस गैंग की तरफ से क्यों मिल रही सलमान खान को धमकियां?
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने साल 1998 में राजस्थान में हम साथ-साथ हैं फिल्म की शूटिंग की थी। आरोप है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सलमान खान एक रात शूटिंग खत्म होने के बाद जोधपुर में शिकार के लिए निकले थे। आरोप है कि सलमान ने उस रात एक काले हिरण का शिकार किया था। इस काले हिरण को बिश्नोई समाज में बेहद पूजनीय माना जाता है। यही वजह है कि जैसे ही काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान का नाम सामने आया तो बिश्नोई समाज ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई।
ये भी पढे़ंः 'बिश्नोई को बोलूं क्या...?' सलमान खान की शूटिंग साइट में घुसा शख्स, लॉरेंस बिश्नोई के नाम से दी धमकी
अपडेटेड 09:36 IST, December 5th 2024