sb.scorecardresearch

Published 14:15 IST, December 21st 2024

‘राजगीर महोत्सव’ में जुबिन नौटियाल सुरों से बांधेंगे समां , बोले बिहार का कल्चर काफी समृद्ध

बॉलीवुड के प्ले बैक सिंगर जुबिन नौटियाल राजगीर महोत्सव में भाग लेने बिहार पहुंचे। पहली बार बिहार पहुंच कर जुबिन नौटियाल काफी खुश दिखे। उन्होंने कहा कि यहां आकर काफी खुश हूं। सबसे पहले बिहार का लिट्टी चोखा खाऊंगा।

Follow: Google News Icon
  • share
Jubin Nautiyal
Jubin Nautiyal | Image: Instagram

बॉलीवुड के प्ले बैक सिंगर जुबिन नौटियाल राजगीर महोत्सव में भाग लेने बिहार पहुंचे। पहली बार बिहार पहुंच कर जुबिन नौटियाल काफी खुश दिखे। उन्होंने कहा कि यहां आकर काफी खुश हूं। सबसे पहले बिहार का लिट्टी चोखा खाऊंगा।

उन्होंने कहा, “आज मुझे बिहार आने का पहला मौका मिला है, और इसे लेकर मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। सबसे पहले तो मैं राजगीर के बारे में कुछ कहूंगा, क्योंकि आज यहां एक शानदार संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन के माध्यम से मैं बिहार के लोग और यहां की संस्कृति से जुड़ने की कोशिश करूंगा, ताकि यह दिन मेरे लिए हमेशा यादगार बन सके। इस मौके पर मुझे जो उत्साह और समर्थन मिल रहा है, उससे मेरा हौसला और बढ़ गया है, और मैं महसूस कर रहा हूं कि आज रात का हमारा शो वाकई में बहुत खास होने वाला है। पटना और यहां के लोगों का जो जोश और उत्साह है, वह मुझे बहुत प्रेरित कर रहा है। आज रात का कार्यक्रम मेरे लिए सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक अनुभव होगा।”

उन्होंने आगे कहा, “इसके साथ ही, मुझे यह लगता है कि बिहार का इतिहास और इसकी सांस्कृतिक धरोहर बेहद समृद्ध और विविध है। यहां से नालंदा जैसी ऐतिहासिक धरोहर जुड़ी हुई है, जो दुनिया भर में प्रसिद्ध है। बिहार का इतिहास हमें सिखाता है कि इस राज्य में हर पहलू में कुछ खास है, चाहे वह साहित्य हो, कला हो, संगीत हो, या फिल्म इंडस्ट्री हो। बिहार में मुझे एक बहुत ही अनोखी बात यह महसूस हो रही है कि यहां की फिल्म इंडस्ट्री को लेकर एक नई दिशा मिलनी चाहिए। अब तक यहां से ज्यादा फिल्में नहीं बन पाई हैं, लेकिन मुझे लगता है कि भविष्य में फिल्म इंडस्ट्री को यहां ज्यादा बढ़ावा मिलना चाहिए।”

शनिवार 21 दिसंबर से राजगीर महोत्सव 2024 की शुरुआत हो रही है। स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में तीन दिवसीय (21 से 23 दिसंबर तक) महोत्सव का आयोजन किया गया है।

ये भी पढ़ेंः 'गुड़िया मुझे बचा ले'; Honey Singh संग एक्स वाइफ ने ऐसा क्या किया? बहन को भेजा मैसेज, फिर अस्पताल…

Updated 14:15 IST, December 21st 2024