पब्लिश्ड 14:32 IST, June 25th 2024
आगे खिसकी जान्हवी कपूर की फिल्म 'उलझ' की रिलीज, अब इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक
Ulajh: फिल्म भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी और एक युवा राजनयिक के जीवन पर आधारित है। मूवी पहले पांच जुलाई को रिलीज होनी थी।
Janhvi Kapoor Movie: अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अभिनीत फिल्म 'उलझ' दो अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। देशभक्ति की भावना पर अधारित यह थ्रिलर फिल्म पहले पांच जुलाई को रिलीज होनी थी। फिल्म में गुल्शन देवय्या और रोशन मैथ्यू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को रिलीज की नयी तारीख की घोषणा की। निर्माताओं ने एक बयान में कहा, ''जाह्वनी कपूर, गुल्शन देवय्या और रोशन मैथ्यू अभिनीत फिल्म 'उलझ' दो अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माता फिलहाल फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन कार्यों को पूरा कर रहे हैं।''
सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित फिल्म 'उलझ' परवेज शेख और सरिया ने लिखी है, जिसमें संवाद लेखन अतिका चौहान का है। फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स ने किया है।
IFS अफसर के किरदार में नजर आएंगी जान्हवी
निर्माताओं के अनुसार, यह फिल्म भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी और एक युवा राजनयिक के जीवन पर आधारित है, जो उसके करियर और निजी जीवन में आने वाली चुनौतियों और जटिलताओं को दर्शाती है।
आदिल हुसैन, राजेश तैलंग, मेयांग चांग, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी भी 'उलझ' में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: स्वतंत्र भारत का सबसे काला अध्याय, कंगना रनौत की Emergency को मिली नई रिलीज डेट, कब होगी रिलीज?
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 14:32 IST, June 25th 2024