sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:13 IST, May 18th 2024

उदयपुर में रचाई थीं गुपचुप शादी, पहली बार सामने आई Taapsee-Mathias की ड्रीम वेडिंग की इनसाइड VIDEO

Taapsee Pannu Wedding: 23 मार्च को तापसी और माथियास ने उदयपुर में शादी रचाई थीं। दोनों परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Taapsee Pannu-Mathias Boe Wedding Video
तापसी पन्नू-माथियास बो की शादी की वीडियो | Image: Instagram

Taapsee Pannu Wedding Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बीते महीनों अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियस बो से शादी रचाई। दोनों मार्च के महीने में शादी के बंधन में बंधे थे। तापसी ने अपनी शादी बेहद ही गुपचुप तरीके से रचाई थीं, जिसकी किसी को खबर नहीं लग पाई। हालांकि बाद में शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियोज जरूर सामने आई, जिससे ये कंफर्म हो गया कि तापसी अब मिस से मिसेज बन गई हैं।

23 मार्च को तापसी और माथियास ने उदयपुर में शादी रचाई थीं। दोनों परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे। अब इसके काफी समय के बाद तापसी की शादी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इस ग्रैंड इवेंट की कुछ झलकियां देखने को मिल रहा है।

सामने आ रहे वेडिंग के इनसाइड वीडियोज

तापसी पन्नू की शादी से जुड़े इवेंट से एक इनसाइड वीडियो सामने आई है, जिसे उनके वेडिंग प्लानर ने शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर theweddingwale नाम के अकाउंट से तापसी पन्नू की शादी से जुड़े तमाम तस्वीरें और वीडियोज लगातार शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें उनकी वेडिंग की कुछ खास झलकियां देखने को मिल रही हैं।

ड्रीमी वेडिंग की एक वीडियो बीते दिन भी इस अकाउंट पर शेयर की गई, जिसमें शादी की सजावट को दिखाया गया है, जो बेहद ही खूबसूरत है। तरह-तरह के फूलों से यहां बेहद ही सुंदर सजावट की गई है।

शानदार थीं सभी फंक्शन की सजावट

इससे पहले वेडिंग प्लानर ने तापसी और माथियास के संगीत नाइट और हल्दी सेरेमनी की सजावट की भी खास तस्वीरें और वीडियोज शेयर की थीं। संगीत नाइट के लिए खूब सारे बड़े-बड़े शानदार झूमर, चारों ओर लाइट्स और फूल खूबसूरती को बयां कर रहे हैं। 

वहीं, हल्दी सेरेमनी की वीडियो में रंग-बिरंगी सजावट देखने को मिली थीं। वीडियो में हर इवेंट से जुड़ी सजावट देख ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि सारे फंक्शन बेहद ही लाजवाब रहे होंगे।

बता दें कि मैथियास बो एक बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं। दोनों ने एक-दूसरे को 10 साल तक डेट किया और इसके बाद शादी के बंधन में बंधे थे।

यह भी पढ़ें: Cannes से सामने आया कियारा का पहला लुक, व्हाइट सैटिन ड्रेस में ढाया कहर, नहीं हटेंगी निगाहें

अपडेटेड 16:13 IST, May 18th 2024