sb.scorecardresearch

Published 23:10 IST, October 30th 2024

Diljit Dosanjh पर इन्फ्लुएंसर ने किया भद्दा कमेंट, Adnan Sami ने बजाई बैंड, कहा-आपकी तरह रेपिस्ट...

Diljit Dosanjh पर ब्रिटिश अमेरिकी इन्फ्लूएंसर एंड्रयू टेट ने नस्लभेदी टिप्पणी की। जिसके जवाब में सिंगर Adnan Sami ने इन्फ्लुएंसर की बैंड बजा दी।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
diljit dosanjh
दिलजीत दोसांझ | Image: instagram

Adnan Sami Reply To Andrew Tate: पंजाबी इंडस्ट्री से निकलकर बॉलीवुड तक में अपनी एक खास पहचान बनाने वाले पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh ) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। हालांकि इन दिनों सिंगर अपने गानों से ज्यादा कॉन्सर्ट्स को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में दिलजीत का दिल्ली (Delhi) में 'दिल-लुमिनाटी टूर' कॉन्सर्ट था, जिसमें उनकी एक झलक पाने को लोग बेताब थे, लेकिन उन्हीं में एक कपल ऐसा था, जिसे न सिर्फ दिलजीत दोसांझ की झलक मिली बल्कि उसे सिंगर की जैकेट भी मिल गई। जैसे ही सिंगर का ये वीडियो वायरल हुआ, तो उसपर ब्रिटिश-अमेरिकी इन्फ्लुएंसर एंड्रयू टेट (Influencer Andrew Tate) ने एक रेसिस्ट कमेंट किया जिसे लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है।

दरअसल, दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने 'दिल-लुमिनाटी टूर' (heart-luminati tour) कॉन्सर्ट के दौरान अपना जैकेट एक फैन कपल को उपहार के तौर में दे दी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। वहीं उस वायरल वीडियो पर ब्रिटिश अमेरिकी इन्फ्लूएंसर एंड्रयू टेट (Influencer Andrew Tate) ने नस्लभेदी टिप्पणी की, जिसका सिंगर अनान सामी ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया है। जवाब ही नहीं दिया बल्कि उन्होंने इन्फ्लूएंसर की बैंज भी बजाई है।

'ऑडियंस में कोई भी रेपिस्ट तो नहीं?'

ब्रिटिश अमेरिकी इन्फ्लूएंसर एंड्रयू टेट (Influencer Andrew Tate) ने दिलजीत (Diljeet) के वायरल वीडियो पर लिखा, 'मैं शर्त लगा सकता हूं कि इस जैकेट से करी की बदबू आ रही होगी।' इसके अलावा उन्होंने तंज भरे अंदाज में लिखा, 'ऑडियंस में कोई भी रेपिस्ट तो नहीं?' टेट की इस टिप्पणी से जहां सिंगर के फैंस काफी नाराज नजर आए वहीं मशहूर गायक अदनान सामी ने इस पर इन्फ्यूएंसर की जमकर क्लास लगाई है।

एंड्रयू को अनान सामी ने लिया आड़े हाथों

इन्फ्लूएंसर एंड्रयू टेट (Influencer Andrew Tate) के ट्वीट को सिंगर अदनान सामी ने शेयर करते हुए लिखा, 'गलत इसमें 'प्यार' की सुगंध आ रही थी और सबसे अच्छी बात यह थी कि दर्शकों में से कोई भी बला'त्कारी या बाल तस्कर नहीं था, जैसा कि आप पर आरोप लगाया गया है और जिसके लिए आपको गिरफ्तार किया गया है। ये निश्चित रूप से गंदगी की गंध देता है, तो चुप रहो।'

Diljit Dosanjh ने शुरू किया 'दिल-लुमिनाटी टूर'  

आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में दिल-लुमिनाटी टूर के भारतीय चरण की शुरुआत की है। जिसके तहत उन्होंने 26 और 27 अक्टूबर को दिल्ली में परफॉर्म किया। इस कॉन्सर्ट से बाहर आईं झलकियों में उनके लिए दीवानगी साफ देखी जा सकती है। अब उनके इस भारतीय दौरे का अगला कॉन्सर्ट 3 नवंबर को जयपुर में होने वाला है।

यह भी पढ़ें… Ananya Panday ने बर्थडे पर बांटे गिफ्ट, बोली- दो बार मत लेना, भड़के फैंस- ये फोटो खिचवाने की रिश्वत

Updated 23:10 IST, October 30th 2024