पब्लिश्ड 07:32 IST, January 17th 2025
खून से लथपथ थे सैफ अली खान, नहीं था ड्राइवर... पिता को ऑटो में अस्पताल लेकर पहुंचे इब्राहिम, पूरी कहानी
Saif Ali Khan News: कहते हैं ना कि जब समय खराब होता है तो सबकुछ आपके विपरीत होती है। घर में करीना भी नहीं थी और ड्राइवर भी छुट्टी पर था।
Saif Ali Khan Latest News: स्टार अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले से पूरा बॉलीवुड जगत सदमे में है। जब 15 जनवरी, बुधवार को छोटे नवाब अपने बच्चों के साथ डिनर कर सोने गए होंगे तो उन्हें नहीं पता था कि ये रात कितनी खौफनाक होने वाली है। काली रात में एक चोर उनके घर घुसता है और सैफ पर चाकू से 6 वार करता है। सैफ अली खान खून से लथपथ थे, रिपोर्ट के अनुसार घर में उनकी बेगम करीना कपूर खान भी नहीं थी। उस वक्त वहां 3 हाउस हेल्पर और 2 बच्चे थे।
कहते हैं ना कि जब समय खराब होता है तो सबकुछ आपके विपरीत होती है। घर में करीना भी नहीं थी और ड्राइवर भी छुट्टी पर था। हाउस स्टाफ ने सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम को फोन किया जो उसी अपार्टमेंट में रहते हैं। वो भागे-भागे आए और जब पिता को खून से लथपथ देखा तो घबरा गए। सैफ गंभीर रूप से घायल थे। दिक्कत ये भी थी कि ड्राइवर नहीं था और इब्राहिम को कार चलाने नहीं आती।
सैफ को ऑटो में अस्पताल लेकर गए इब्राहिम
सैफ अली खान के शरीर से खून को बहते देख इब्राहिम बहुत घबरा गए। उन्हें जल्दी अस्पताल पहुंचाना जरूरी था, इसलिए इब्राहिम उन्हें लिफ्ट से नीचे लेकर उतरे और एक ऑटो में अस्पताल लेकर पहुंचे। सैफ के घर से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर स्थित लीलावती अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया।
अब कैसी है सैफ अली खान की हालत
सैफ अली खान के लाखों चाहने वालों के लिए राहत की बात ये है कि वो खतरे से बाहर हैं। उनकी सफलतापूर्वक सर्जरी हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक सैफ के रीढ़ की हड्डी से चाकू का छोटा टुकड़ा निकाला गया है। उनकी गर्दन पर भी भारी जख्म है और उनके शरीर के एक अंग पर 10 टांके लगे हैं।
सैफ अली खान पर हमले की पूरी कहानी
15 जनवरी को देर रात करीब डेढ़ बजे सैफ अली खान की मेड को शक होता है कि घर में कोई घुसा है। उन्हें पहले लगा कि हो सकता है करीना कपूर खान पार्टी से वापस आ गई हों, लेकिन कुछ देर बाद जब वो बाथरूम की तरफ बढ़ती हैं तो उन्हें एक अनजान शख्स की परछाईं दिखती है। सामने खड़े चोर को देखकर वो घबरा जाती हैं। चोर कहता है कि अगर शोर मचाया तो जान से मार दूंगा। मेड बोलती है- 'तुम्हें क्या चाहिए? जवाब मिलता है- 1 करोड़ रुपये। इतने में नौकरानी पर चाकू से वार होता है और वो चिल्लाती हैं। सैफ अली खान की नींद खुलती है और वो कमरे से बाहर आते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक चोर बच्चे के कमरे की तरफ बढ़ता है तभी सैफ उससे भिड़ जाते हैं। चोर के पास एक चाकू और दूसरे हाथ में ब्लेड रहता है। वो सैफ पर चाकू से ताबड़तोड़ 6 हमले करता है और फिर वहां से भाग जाता है।
अपडेटेड 07:32 IST, January 17th 2025