Published 11:07 IST, November 19th 2024
तानाशाह थे आयुष्मान खुराना के पिता, चप्पल-बेल्ट से करते थे पिटाई, बचपन को याद कर सुनाई इमोशनल स्टोरी
आयुष्मान खुराना ने हाल ही मेंं खुलासा किय कि उनके पिता तानाशाह थे और चप्पल और बेल्ट से उन्हें पिटा करते थे। उन्होंने बताया कि उनका बचपन ट्रॉमा में गुजरा है।
Ayushmann Khuranna: बॉलीवुड के उम्दा एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khuranna) इन दिनों अमेरिकी टूर पर हैं। वो कई जगहों पर कॉन्सर्ट कर रहे हैं जिसे लेकर छाए हुए हैं। कॉन्सर्ट से इतर हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि उनके पिता बहुत स्ट्रिक्ट थे। कई बार उनकी बेल्ट और चप्पलों से पिटाई किया करते थे।
इसके अलावा 'ड्रीम गर्ल' फेम एक्टर ने यह भी बताया कि वह बहुत ही कम उम्र में पिता बन गए थे। उन्होंने कहा कि वह पिता बनने के बाद बेहतर इंसान बने।
दरअसल, आयुष्मान खुराना ने हाल ही में Honestly Saying Podcast को दिए इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलासा किया। खुराना ने बताया कि जब उनकी फिल्म विक्की डोनर रिलीज हुई तब वह एक बेटी के पिता बन चुके थे। जब वह पिता बने तब उनकी उम्र महज 20 साल थी।
बेहद कम उम्र में पिता बन गए थे आयुष्मान
आयुष्मान खुराना ने इंटरव्यू में कहा, 'मैं 20 साल की उम्र में पिता बन गया था यानि जब 'विक्की डोनर' रिलीज हुई तो मैं पहले से ही पिता था। यह बहुत ही अलग एक्सपीरियंस था। मैं और ताहिरा साथ बड़े हुए क्योंकि हम बेहद ही कम उम्र में माता-पिता बन गए थे।'
पिता बनने के बाद एक्टर की जिंदगी में आया ये बदलाव
'बाला' स्टारर एक्टर ने आगे बताया कि बेटी के जन्म के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आया है। उन्होंने कहा, 'मैं एक बेटी का पिता हूं और यही सबसे अच्छी बात है। बेटियां आपको ज्यादा संवेदनशील होना सिखाती हैं। आप एक अच्छे इंसान बन जाते हैं।'
‘मेरे पिता तानाशाह थे, चप्पल और बेल्ट से पीटते थे’
इसी दौरान एक्टर से जब सवाल किया गया कि वह अपने पिता जैसे हैं या फिर उनसे विपरीत तो उन्होंने हैरतअंगेज खुलासा किया। उन्होंने कहा,
'मैं एकदम अलग पिता हूं। मेरे पिता तो तानाशाह थे। वो चप्पल और बेल्ट वगैरह से मेरी पिटाई किया करते थे। इन्हीं वजहों से मेरा बचपन मेंटल ट्रॉमा में गुजरा है। एक दिन पार्टी से लौटते वक्त मेरी शर्ट से सिगरेट की बदबू आ रही थी। हालांकि मैं अपने पिता के डर से सिगरेट को हाथ भी नहीं लगाता था, इसके बावजूद मेरी पिटाई हुई।'
आयुष्मान खुराना अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
आयुष्मान खुराना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास धर्मा प्रोडक्शन की अपकमिंग फिल्म है। इसमें उनके साथ सारा अली खान दिखाई देंगी। मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में भी उनके शामिल होने का जिक्र वो कर चुके हैं। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रश्मिका मंदाना और परेश रावल धमाल मचाते दिखेंगे।
यह भी पढ़ें: 'कैसे नरेंद्र मोदी को फंसाने के लिए...' 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने के बाद सम्राट चौधरी का बड़ा बयान
Updated 11:07 IST, November 19th 2024