sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:56 IST, November 25th 2024

'मैं उनपर अपनी जान से ज्यादा...', AR Rahman से तलाक के बाद सायरा ने ट्रोलर्स को दिया मुहंतोड़ जवाब

AR Rahman Divorce: म्यूजिक कंपोजर AR रहमान और सायरा के तलाक के बाद लोग उन्हें तरह-तरह की बातें सुना रहे हैं। इस बीच सायरा ने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
AR Rahman-Saira Banu's Divorce
क्यों हुआ एआर रहमान और सायरा बानो का तलाक | Image: X

Sairo Bano Breaks Silence On Divorce With AR Rahman: म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) इन दिनों पत्नी सायरा बानो (Sairo Bano) संग तलाक (Divorce) की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में कपल ने आपसी सहमति से अपनी 29 साल की शादी तोड़ने का फैसला किया है। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। हालांकि इस बीच सायरा बानों का रिएक्शन (Saira Banu Reaction On Divorce) सामने आया है और उन्होंने तलाक की असली वजह का भी खुलासा किया है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर एआर रहमान और सायरा बानो (Sairo Bano-AR Rahman) ने 29 साल की शादी को तोड़ने का फैसला क्यों लिया?

दरअसल, जैसे ही एआर रहमान और सायरा बानो (Sairo Bano-AR Rahman) के अलग होने की खबर लोगों के बीच आई वैसे ही उन्हें लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे। यहां तक कि लोग सिंगर और उनकी टीम की मोहिनी डे (Mohini Dey) के साथ लिंकअप की बात करने लगे थे, जिससे उनका पूरा परिवार परेशान हो गया। हालांकि अब एआर रहमान की पूर्व पत्नी सायरा ने खुद अपने तलाक की वजह का खुलासा किया है।

सायरा ने किया सिंगर को सपोर्ट

सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों और नेटिजन्स की तरह-तरह बातों पर विराम लगाते हुए सायरा बानो ने एक ऑडियो स्टेटमेंट रिलीज किया। जिसमें वह सिंगर के सपोर्ट में बोलते हुए नजर आईं। उन्होंने यूट्यूबर्स (Youtubers) और मीडिया से रहमान की इमेज को बर्बाद ने करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि वो मुंबई में पिछले दो महीनों से अपना ट्रीटमेंट करा रही हैं। सभी से रहमान और उन्हें अकेला छोड़ने को कहा है।

एआर रहमान ने क्यों लिया तलाक? सायरा ने खुद किया खुलासा

सायरा ने कहा- "मैं इस समय मुंबई में हूं। पिछले कुछ महीनों से मेरी तबीयत ठीक नहीं है। यही कारण है कि मैं एआर रहमान से ब्रेक लेना चाहती थी। मैं यूट्यूबर्स और तमिल मीडिया से रिक्वेस्ट करूंगी कि प्लीज कुछ ना कहें। वह इंसान में रत्न हैं। दुनिया के सबसे अच्छे आदमी"। उन्होंने आगे कहा- “मेरे हेल्थ इशू की वजह से मुझे चेन्नई छोड़ना पड़ा क्योंकि मुझे पता है कि अगर मैं चेन्नई में नहीं हूं तो आप बोलेंगे कि सायरा कहां है। मैं मुंबई आ गई हूं और अपना इलाज करा रही हूं। ये चेन्नई में एआर रहमान के बिजी स्केड्यूल के कारण संभव नहीं हो सका। मैं किसी को भी परेशान नहीं करना चाहती, न ही अपने बच्चों को, न ही उन्हें”।

'मैं उनपर अपनी जान से ज्यादा...'

उन्होंने आगे कहा, “वह एक अद्भुत इंसान हैं। प्लीज उन्हें वैसे ही रहने दें जैसे वह हैं। उनका किसी से कोई कनेक्शन नहीं है...मुझे उनपर पूरा भरोसा है। मैं उनसे इतना प्यार करती हूं और वह मुझसे। मैं रिक्वेस्ट करती हूं कि प्लीज झूठे आरोप ना लगाएं”।

सायरा ने अपने बयान में आगे ये भी लिखा कि दोनों ने अभी तक ऑफिशियली कुछ भी अनाउंस नहीं किया है। उन्होंने लोगों से रिक्वेस्ट किया कि उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए। उन्होंने कहा कि इलाज पूरा होने के बाद वो चेन्नई लौट जाएंगी। सायरा ने अंत में कहा- मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि प्लीज उनका नाम बदनाम करना बंद कर दें। ये बकवास है।

यह भी पढ़ें… पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधेंगे शोभिता-नागा चैतन्य

अपडेटेड 18:56 IST, November 25th 2024