Published 13:46 IST, January 10th 2024
50 साल के हुए Hrithik Roshan, पापा Rakesh Roshan ने कुछ इस तरह किया बर्थडे विश
Hrithik Roshan 50th Birthday: एक्टर ऋतिक रोशन आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके पिता राकेश रोशन ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है।
Hrithik Roshan 50th Birthday: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन आज 50 साल के हो गए हैं। एक्टर के बर्थडे के मौके पर उन्हें उनके फैंस समेत बॉलीवुड के तमाम सितारे बर्थडे विश कर रहे हैं। ऐसे में ऋतिक को उनके पिता राकेश रोशन ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- ऋतिक रोशन का 50वां बर्थडे
- राकेश रोशन ने किया बर्थडे विश
- शेयर की क्यूट फोटो
ऋतिक रोशन के 50वें जन्मदिन पर एक्टर के पिता राकेश रोशन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें राकेश रोशन के साथ उनके बेटे और बर्थडे बॉय ऋतिक रोशन भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों पिता-बेटे को ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए देखा जा सकता है।
वहीं, राकेश रोशन ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'डुग्गू, हाफ सेंचुरी की शुभकामनाएं, 50 साल के प्यार के लिए चीयर्स, कभी न भूलने वालीं यादों और आगे मिलने वाली अविश्वसनीय उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं। ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।' इस फोटो के कमेंट बॉक्स में ऋतिक के फैंस भी उन्हें जमकर बर्थडे की विशेज दे रहे हैं।
ऋतिक रोशन वर्क फ्रंट
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक जल्द ही एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म इस साल 25 जनवरी को रिलीज होगी। वहीं, फिल्म में ऋतिक के अलावा दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी नजर आएंगे।
Updated 15:19 IST, January 10th 2024