sb.scorecardresearch

Published 08:37 IST, November 2nd 2024

22 दिन, 14000 किमी का सफर…. जब अपने रोहित से मिला जादू! Hrithik Roshan के जबरा फैन का वीडियो वायरल

Hrithik Roshan: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन का एक जबरा फैन उनसे मिलने के लिए 22 दिनों तक साइकिल चलाकर मुंबई पहुंचा।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
File photo of Hrithik Roshan and fan with look of Jadu from Koi Mil Gaya
ऋतिक रोशन का फैन जादू बनकर आया | Image: Instagram

Hrithik Roshan : बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं लेकिन फैंस के दिलों में ‘कोई मिल गया’ की अलग ही जगह है। फिल्म में जादू के किरदार को काफी सराहा गया था। अब इसी आइकॉनिक जादू के लुक में एक फैन मीलों सफर कर अपने आइडल से मिलने गया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ऋतिक रोशन को एक बड़ा सरप्राइज मिला जब उन्हें पता चला कि फरीदाबाद से आया उनका एक जबरा फैन कई दिनों से उनके घर के बाहर इंतजार कर रहा था। वो 2003 की फिल्म ‘कोई मिल गया’ के एलियन जादू की ड्रेस पहनकर आया था जिसने इस सरप्राइज को और भी ज्यादा खास बना दिया।

ऋतिक रोशन का फैन जादू बनकर आया 

Jadu_boy79 नाम के एक फैन पेज ने ही इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है जो वायरल हो रहा है। इसमें वो ऋतिक रोशन से मिलता नजर आ रहा है। एक्टर गाड़ी में होते हैं जब वो अपने फैन से मिलते हैं। इसे शेयर करते हुए फैन ने कैप्शन में लिखा- जादू मिला अपने रोहित से। 

22 दिन साइकिल चलाकर ऋतिक रोशन से मिलने पहुंचा

फैन ने खुलासा किया कि उन्होंने 22 दिनों तक साइकिल चलाकर फरीदाबाद से मुंबई तक का सफर तय किया और चार दिनों तक ऋतिक रोशन के घर के बाहर डेरा डालकर बैठे रहे। फैन ने करीब 14,000 किलोमीटर की दूरी तय की थी। फिर आखिरकार उसकी मेहनत रंग लगाई जब एक्टर चार दिनों के बाद अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ घर से निकलते हुए देखे गए। तभी एक्टर की मुलाकात अपने जबरा फैन से हुई। 

उनका ये प्यार देखकर सोशल मीडिया नेटिजंस खासा इंप्रेस हो गए हैं। वो लगातार कमेंट सेक्शन के जरिए वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मोज आ गई अब भाई की'। वहीं दूसरा ने लिखा कि उसकी मेहनत रंग लाई।

ये भी पढे़ंः Singham Again Vs BB 3 Day 1: ओपनिंग डे पर दोनों फिल्मों में कांटे की टक्कर, किसने किसे दी मात?

Updated 08:37 IST, November 2nd 2024