sb.scorecardresearch

Published 14:53 IST, November 6th 2024

एक ‘खूनी’ प्रेम कहानी होने का वादा करती है हॉरर कॉमेडी 'थामा'

बॉलीवुड के नामी अभिनेता आयुष्मान खुराना जल्‍द ही फिल्‍म 'थामा’ में नजर आएंगे। इसे लेकर एक्टर काफी रोमांचित हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Ayushmann Khurrana
Ayushmann Khurrana | Image: Ayushmann Khurrana/ Instagram

बॉलीवुड के नामी अभिनेता आयुष्मान खुराना जल्‍द ही फिल्‍म 'थामा’ में नजर आएंगे। इसे लेकर एक्टर काफी रोमांचित हैं।

आयुष्मान ने वैरायटी डॉट कॉम से कहा, ''मैं उत्साहित हूं कि दिनेश विजान को लगता है कि यह मेरे लिए उनकी ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी दुनिया में और थामा के रूप में प्रवेश करने का सबसे अच्छा समय है।''

आयुष्मान पहली बार किसी हॉरर कॉमेडी फिल्‍म में नजर आने वाले है। यह फिल्म 2025 में दिवाली पर रिलीज की जाएगी। यह फिल्म हॉरर कॉमेडी में प्रेम कहानी का तड़‍का लगाकर फिल्‍मी पर्दे पर एक नई शुरुआत करने जा रही है। इस फिल्‍म में आयुष्मान के साथ रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी दिखाई देंगे।

आदित्य सरपोतदार ने नीरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा की पटकथा से इसका निर्देशन किया है, जबकि दिनेश विजान और अमर कौशिक ने इसका निर्माण किया है।

अभिनेता ने हॉरर-कॉमेडी दुनिया में "थामा" की अनूठी स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "'थामा' हॉरर कॉमेडी दुनिया की पहली प्रेम कहानी है जो बेहद ही रोमांचक होने वाली है।

''यह एक ‘खूनी’ प्रेम कहानी होने का वादा करती है, जो दर्शकों को एक खास तरह का अनुभव देगी।''

आयुष्मान ने आगे कहा, ''थामा एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो पूरी तरह से वाइल्ड कार्ड है, एक ऐसी फिल्म जिसे भारत में किसी ने नहीं देखा है। मैं इस फिल्म के सेट से जुड़ने और दिनेश और उनके दूरदर्शी साथियों की पूरी टीम जैसे अमर कौशिक, मेरे निर्देशक आदित्य सरपोतदार और प्रतिभाशाली लेखन नीरेन भट्ट के साथ काम करने को लेकर बेहद ही उत्साहित हूं।''

अभिनेता इस प्राेजेक्‍ट का हिस्‍सा बनकर बेहद ही खुश है।

खुराना ने कहा , “दिनेश और मेरे पास एक समान जुनून है। ‘थामा’ हमारा दूसरा सहयोग है और यह इतना नया है कि मैं अगली दिवाली पर सिनेमाघरों में इसे देखने पर लोगों की प्रतिक्रिया का इंतजार नहीं कर सकता।”

यह फिल्म मैडॉक की हाल ही में आई “स्त्री 2” और “मुंज्या” की सफलताओं के बाद आई है, जो हॉरर और कॉमेडी तत्वों के मिश्रण के लिए प्रोडक्शन हाउस की प्रतिष्ठा को और मजबूत करती है।

अभिनेता ने कहा, “थामा’ मेरे लिए बेहद ही खास है। मुझे पता है कि मैं लोगों के लिए अपना दिल और आत्मा दे दूंगा, उम्मीद है कि वे इसे सर्वसम्मति से प्यार देंगे।”

ये भी पढे़ंः कपिल शर्मा शो में पत्नी से फ्लर्ट करते हुए नारायण मूर्ति ने क्या कह दिया? सुधा बोलीं- तब जवान थे ना

Updated 14:53 IST, November 6th 2024