पब्लिश्ड 17:15 IST, January 12th 2025
'उनका चेहरा पीला पड़ गया, उल्टी हुई...'; ब्रेन स्ट्रोक आने पर ऐसी हो गई थी Tiku Talsania की हालत, फैन का खुलासा
Tiku Talsania: सीनियर एक्टर टीकू तलसानिया को ब्रेन स्ट्रोक आया था जिसके बाद उनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा है।
Tiku Talsania: सीनियर एक्टर टीकू तलसानिया को ब्रेन स्ट्रोक आया था जिसके बाद उनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा है। तबीयत बिगड़ने से ठीक पहले टीकू शुक्रवार रात मुंबई में एक फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
सामने आए वीडियो में टीकू तलसानिया को मशहूर टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई से मिलते देखा जा सकता है। अब एक्ट्रेस ने ANI से बातचीत में टीकू का हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए बताया कि वो फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
टीकू तलसानिया की अचानक कैसे बिगड़ी तबीयत?
टीकू तलसानिया शुक्रवार रात गुजराती फिल्म ‘मॉम तने नई समझ’ की स्क्रीनिंग अटेंड करने पहुंचे थे जिसका वीडियो एक इंस्टा यूजर ने अपने पेज पर शेयर किया है। इसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक फैन ने बताया कि टीकू की तबीयत अचानक से कैसे बिगड़ने लगी थी। वो फैन भी उस समय फिल्म स्क्रीनिंग में शामिल होने गया था।
रोहित भाटिया नाम के उस इंस्टा यूजर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा कि वो कैसे फिल्म के प्रीमियर के दौरान एक्टर टीकू तलसानिया से अच्छी खासी बातचीत कर रहा था जब उनका चेहरा अचानक पीला पड़ गया। उन्होंने अपनी छाती पकड़ ली और जोर से आह भरी। फिर वो जमीन पर गिर गए और लोग उन्हें उठाने के लिए दौड़े चले आए। किसी ने मदद के लिए पुकारा और एक कार तुरंत आ गई। फिर रोहित ने टीकू को गाड़ी में बैठाया। उनका दिल जोरों से धड़क रहा था।
टीकू तलसानिया के अचानक सीने में उठा तेज दर्द
रोहित भाटिया ने फिर वीडियो के नीचे लिखा कि “मैं टीकू से बात कर रहा था कि तभी अचानक उनके सीने में दर्द हुआ। उन्हें उल्टी हुई और तुरंत हमें पता चला कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। अमर उपाध्याय को धन्यवाद जो आगे आए और उन्हें कार में बैठाने में मेरी मदद की। यह एक चमत्कार था कि इतनी सस्ती, जीवनरक्षक दवा मेरे बगल में खड़ी एक महिला ने दी। वह एक या दो रुपये की दवा (एस्पिरिन) (सॉर्बिट्रेट) ने हार्ट अटैक के दौरान एक जान बचा ली”।
गौरतलब है कि शुरू में खबरें आईं कि टीकू को हार्ट अटैक आया है लेकिन बाद में उनकी पत्नी दीप्ति ने इन खबरों को नकारते हुए खुलासा किया कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था।
अपडेटेड 17:15 IST, January 12th 2025